14 लोगों की जान जाने के बाद जागी BMC… रेलवे को भेजा नोटिस, दिया यह सख्‍त आदेश


मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में होर्डिंग गिरने की घटना के बाद बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) अब एक्‍शन में आ गई है. निगम ने मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे को नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के माध्‍यम से रेलवे को उनकी जमीन पर लगे बड़े आकार के होर्डिंग हटाने का निर्देश दिया गया है. मुंबई के स्थानीय निकाय ने बुधवार शाम जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि 40 गुणा 40 फुट से बड़े आकार वाले होर्डिंग को हटाने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30 (2) (वी) के तहत दोनों जोनल रेलवे के अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं.

बीएमसी ने प्रेस नोट में कहा, ‘‘मुंबई के तटीय क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थिति, उसके मौसम और हवा की स्थिति को देखते हुए स्थानीय निकाय ने 40 गुणा 40 फुट से बड़े आकार के होर्डिंग लगाने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है.’’ आंधी और बेमौसम बारिश के दौरान सोमवार को घाटकोपर में एक पेट्रोल पंप पर 100 फुट लंबा अवैध होर्डिंग गिरने से 14 लोगों की जान चली गई और 74 लोग घायल हो गए थे. इस घटना के बाद बीएमसी की काफी किरकिरी भी हुई थी. मुंबई में तेज आंधी और तूफान के बाद पेट्रोल पंप पर लगा यह होर्डिंग अचानक गिर गया था. पेट्रोल पंप पर खड़े वाहन इसकी चपेट में आ गए थे. एनडीआरफ की टीमों ने इसके नीचे फेंसे लोगों को बचाने के लिए घंटों तक राहत और बचाव का काम किया.

यह भी पढ़ें:- खेत गिरवी रखकर लड़ रहा चुनाव… लेकिन वोटिंग से पहले ही हो गया बड़ा ‘खेला’, दिलचस्‍प है इस उम्‍मीदवार का किस्‍सा

14 लोगों की जान जाने के बाद जागी BMC... रेलवे को भेजा नोटिस, दिया यह सख्‍त आदेश

मौके पर महाराष्‍ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे भी पहुंचे थे. उन्‍होंने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया. महाराष्‍ट्र के डिप्‍टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की भी इस घटना पर प्रतिकिया आई थी. उन्‍होंने साफ किया था कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. हादसे के लिए जिम्‍मेदार किस भी व्‍यक्ति को बख्‍शा नहीं जाएगा. अब बीएमसी की तरफ से इसे लेकर एक्‍शन लिया जा रहा है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Tags: BMC, Mumbai News, Mumbai news today



Source link

x