14 साल में अक्षरा की ननद रश्मि का बदला पूरा लुक, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्ट्रेस नेहा सरुपा की तस्वीरें देख नैतिक भी रह जाएंगे हैरान
स्टार प्लस पर काफी लंबे चले टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की रश्मि सिंघानिया याद हैं आपको. टेलिविजन हिस्ट्री में एक इतिहास बन चुके इस शो में हिना खान ने अक्षरा सिंघानिया का किरदार अदा किया था. उनके पति बने थे करण मेहरा जो नैतिक सिंघानिया नाम के रोल में थे. नैतिक सिंघानिया की बहन थीं रश्मि सिंघानिया. पर्दे पर इस किरदार में जान डाली थी नेहा सरूपा ने. जनवरी 2009 से शुरू हुआ ये सीरियल अब तक जारी है. हालांकि किरदार और कलाकार बदलते रहे हैं.
इतने साल का समय बीतने के बाद नैतिक की बहन रश्मि यानी कि नेहा सरूपा का लुक भी काफी बदल चुका है. इतना ही कि शायद उनके ऑन स्क्रीन भाई भी उन्हें एक नजर में पहचान नहीं पाएंगे.
<script
नेहा सरूपा अब वही सिंपल से लुक वाली देसी लड़की नहीं है. अब वो एकदम स्टाइलिश और ग्लैमरस नजर आती हैं. उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी स्टाइलिश पिक्स की झड़ी लगी हुई है जिसे फैंस काफी पसंद भी करते हैं.
<script
ये रिश्ता क्या कहलाता है में लंबे समय तक काम करने के बाद नेहा सरूपा फिलहाल टीवी से दूर हैं. वो इन दिनों अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम इंजॉय कर रही हैं.
<script
नेहा सरूपा की लाइफ में इसी साल बड़ा बदलाव आया है. उन्होंने कुछ ही वक्त पहले शादी कर ली है. कुछ समय पहले सगाई के बाद नेहा सरूपा ने अब फैंस के साथ शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. उनके हसबैंड का नाम करण बबानी है, जिनके साथ वो बेहद खुश नजर आ रही हैं.
<script
नेहा सरूपा की शादी की तस्वीरें भी बेहद खास रहीं. हसबैंड करण बबानी के साथ उन्हें कई खुशनुमा तस्वीरें शेयर कर फैन्स को अच्छी विजुअल ट्रीट दी.
<script
शादी की इन पिक्स में नेहा सरूपा और उनके पति करण बबानी का लुक भी बेहद खास था. जो शादी की तैयारी कर रहे फैंस को स्टाइल गोल्स दे रहा है.
<script
सगाई से लेकर शादी तक और शादी के बाद भी नेहा सरूपा काफी खुशनुमा टाइम बिता रही हैं. उनकी तस्वीरें इस बात की गवाही दे रही हैं, जिसमें वो कभी अपने हसबैंड कभी अपनी फैमिली के साथ खूबसूरत जगहों की सैर करती दिखाई देती हैं.
ये भी देखें: शादी के बंधन में बंधे धर्मेंद्र के पोते करण देओल