15 दिन पहले ही छोटी बहन की शादी में शामिल हुए थे IAF के कॉर्पोरल विक्की पहाड़े, पुंछ आतंकी हमले में हुए शहीद
छिंदवाड़ा. जब भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के कॉर्पोरल विक्की पहाड़े 15 दिन पहले अपनी बहन की शादी में शिरकत करने के बाद जम्मू-कश्मीर में अपनी यूनिट में शामिल होने के लिए घर से निकले थे, तो शायद ही किसी ने कल्पना की होगी कि ये उनकी अंतिम यात्रा सबित होगी.
पहाड़े (33) उन पांच कर्मियों में शामिल थे, जो शनिवार शाम पुंछ जिले के शाहसितार के पास भारतीय वायुसेना के काफिले पर आतंकवादियों के हमले में घायल हो गए थे. बाद में एक सैन्य अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के नोनिया करबल क्षेत्र के निवासी पहाड़े का पार्थिव शरीर सोमवार को वायु सेना के विशेष विमान से पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नागपुर लाया जाएगा.
परिवार के सदस्यों के अनुसार, पहाड़े 2011 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुए थे. उनके परिवार में पत्नी रीना और बेटा हार्दिक है. उन्होंने बताया कि पहाड़े अपनी छोटी बहन की शादी में शामिल होने के बाद 18 अप्रैल को अपनी यूनिट में लौटे थे.
The CAS Air Chief Marshal VR Chaudhari & all personnel of Indian Air Force salute the braveheart Corporal Vikky Pahade, who made the supreme sacrifice in Poonch Sector, in the service of the nation.
Our deepest condolences to the bereaved family. We stand firmly by your side in… pic.twitter.com/xlFmbqZyix— Indian Air Force (@IAF_MCC) May 5, 2024
Tags: IAF, Indian air force, Jammu kashmir, Poonch
FIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 23:38 IST