15 Students Injured In A Scuffle Between Security Guards And Students At Gautam Buddha University In Greater Noida – जीबीयू यूनिवर्सिटी में सिगरेट पीने के विवाद में, जिम्स के छात्रों और सिक्योरिटी गार्ड के बीच जमकर मारपीट, 33 लोग हिरासत में
नोएडा :
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर सिक्योरिटी गार्ड्स की दबंगई देखने को मिली है, जब देर रात सिगरेट पीने को लेकर उनका जिम्स हॉस्टल के छात्रों के साथ विवाद हो गया. गार्ड्स ने एकत्र होकर हॉस्टल के छात्रों का हमला बोल दिया, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें 15 छात्र घायल हुए हैं, गार्डों ने हॉस्टल के छात्रों की कई मोटरसाइकिल भी तोड़ डाली.
यह भी पढ़ें
सारी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, मौके पर पहुंची थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस ने 33 लोगों को हिरासत में लिया है और दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर लिखकर मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी में कैद यह मारपीट, गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में स्थित मुंशी प्रेमचंद हॉस्टल की है, जो जिम्स के विद्यार्थियों का छात्रावास है. रविवार देर रात सिगरेट पीने को लेकर विवाद हो गया. विवाद में दोनों में मारपीट हो गई.
आरोप है कि सुरक्षा गार्ड ने अपने पांच अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया और छात्रावास में रहने वाले छात्रों से मारपीट की. छात्रावास में रहने वाले कई अन्य छात्र भी मौके पर आ गए. छात्रों का आरोप है कि सुरक्षा गार्ड व उसके साथियों ने लाठी-डंडे से लैस होकर छात्रों को छात्रावास के कमरे में घुसकर पीटा. मारपीट में करीब 15 छात्र घायल हुए है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इकोटेक एक कोतवाली प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद कालेज प्रबंधन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. मौके पर पुलिस द्वारा 33 लोगों को हिरासत मे लिया गया है. छात्रावास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है. दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें :-