16 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, गेंदबाज ने अपने जिगरी दोस्त को किया आउट, विराट कोहली को कोहनी भी दे मारी – News18 हिंदी


हाइलाइट्स

ईशांत शर्मा और विराट अंडर 19 के दिनों से दोस्त हैं विराट कोहली पेसर ईशांत को लंबू कहकर बुलाते हैं ईशांत ने विराट कोहली 16 साल में पहली बार आउट किया

नई दिल्ली. विराट कोहली और ईशांत शर्मा ने एक साथ टीम इंडिया के लिए कई वर्षों तक खेले हैं. ईशांत इस समय टीम इंडिया से बाहर हैं. कोहली और ईशांत के बीच अंडर 17 क्रिकेट से दोस्ती है. दोनों साल 2008 से आईपीएल में खेल रहे हैं. वर्तमान में कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की ओर से खेल रहे हैं जबकि ईशांत शर्मा दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं. दोनों खिलाड़ी रविवार को बैंगलुरू में आमने सामने थे. आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले में एक बार फिर दोनों का वर्षों पुराना याराना दिखा. दोनों ने एक दूसरे के साथ मैच के दौरान खूब मजे लिए. हालांकि इस दौरान ईशांत शर्मा की जीत हुई जिन्होंने कोहली को सस्ते में पवेलियन भेज दिया. ईशांत ने पहली बार विराट को आईपीएल में आउट किया. कोहली जब आउट होकर जा रहे थे तब, ईशांत ने उन्हें कोहनी से धक्का दिया.

आरसीबी की पारी का पहला ओवर दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) लेकर आए. ईशांत के पहले ओवर की छठी गेंद पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने मिडविकेट के उपर से एक दनदाता छक्का जड़ दिया. इसके बाद विराट आगे बढ़े और ईशांत को जाकर उन्होंने कुछ कहा. कुछ देर बाद ईशांत ने भी विराट से बदला ले लिया. ईशांत की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर विराट ने बल्ला अड़ा दिया जो बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर अभिषेक पोरेल के पास पहुंची. पोरेल ने कोई गलती नहीं की और आसानी से कैच लपक लिया. इसके बाद जब विराट आउट होकर पवेलियन लौटे तब, ईशांत उनके आगे आकर कोहनी से दे मारा. हालांकि विराट सिर को नीचा रखते हुए मुस्कुराकर पवेलियन लौट गए.

विराट कोहली ने मैदान पर उतरते बना दिया कीर्तिमान, आईपीएल में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

सीएसके की चेपॉक में 50वीं जीत… प्लेऑफ की ओर बढ़ाए एक और कदम, हैदराबाद को हटाकर तीसरे नंबर पर किया कब्जा

Tags: DC, IPL 2024, Ishant Sharma, Rcb, Virat Kohli





Source link

x