16 साल पहले हुआ था क्लैश, 1 बार फिर होगी जबरदस्त भिड़ंत, 2024 में BO पर टकराएंगे ये 2 धुरंधर सितारे
नई दिल्ली. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर दमदार वापसी करने जा रहे हैं. उनकी नई फिल्म का ऐलान हो चुका है. वह अगले साल बड़े पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं. दिलचस्प बात ये है कि आमिर खान की नई मूवी की टक्कर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म से होगी. हालांकि, ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी दोनों धुरंधर सितारे बॉक्स ऑफिस पर टकरा चुके हैं .
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक्स पर आमिर खान की नई फिल्म की जानकारी दी है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि आमिर खान ने अगली फिल्म के लिए क्रिसमस 2024 को लॉक किया है. फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस तले बनेगी, जिसका टाइटल अभी तय नहीं किया गया है. ये मूवी क्रिसमस 2024 को रिलीज होगी. फिल्म का प्री-प्रोडक्शन जारी है और ये 20 जनवरी, 2024 को फ्लोर पर जाएगी.
बॉक्स ऑफिस पर होगी जबरदस्त टक्कर
अब पेंच ये फंस गया है कि अगले साल क्रिसमस पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम’ का सीक्वल भी रिलीज होगा, जिसका टाइटल है ‘वेलकम टू द जंगल’. इस मूवी में 20 साल बाद अक्षय कुमार और रवीना टंडन स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार की इस मच अवेटेड फिल्म में संजय दत्त, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, दिशा पाटनी और जैकलीन फर्नांडिस जैसे सितारे अहम किरदार में दिखेंगे. साल 2024 में अक्षय कुमार की ‘वेलकम टू द जंगल’ और आमिर खान की मूवी में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी.
16 साल पहले क्लैश हुई थीं दोनों की फिल्में
आज से ठीक 16 साल पहले अक्षय कुमार और आमिर खान की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर हो चुकी है. साल 2007 में अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम’ और आमिर खान की ‘तारे जमीन पर’ क्लैश हुई थीं. दोनों मूवीज़ ने 21 दिसंबर को थिएटर्स में दस्तक दी थी और कमाल की बात है कि दोनों बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफल साबित हुई थीं. अब एक बार फिर दोनों सितारे इतिहास को दोहराने जा रहे हैं.
अगले साल फ्लोर पर जाएगी आमिर खान की नई फिल्म
बता दें कि आमिर खान पिछली बार फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आए थे, जिसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक लेने का ऐलान किया था. अब उन्होंने बड़े पर्दे पर वापसी करने का मन बना लिया है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मशहूर फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी, आमिर खान की नई फिल्म का डायरेक्शन करेंगे. मूवी की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू होगी.
.
Tags: Aamir khan, Akshay kumar, Bollywood, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 12:32 IST