17 घंटे में पाकिस्तान को डबल नुकसान, डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में 8वें नंबर पर खिसका, भारत की बादशाहत बरकरार


नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पिछले 17 घंटे में दोहरा झटका लगा है. बांग्लादेश ने स्वदेश में राजनीतिक अशांति के बीच रविवार को पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से हराकर इतिहास रचा. बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ 14 टेस्ट मैच में अपनी पहली जीत हासिल की. यह विदेशी धरती पर उसकी सिर्फ सातवीं जीत है. न्यूजीलैंड को 2022 में उसकी धरती पर हराने के बाद बांग्लादेश की यह विदेशी धरती पर पहली जीत है. बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद पाकिस्तान की टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल 2023-25 में भी नुकसान हुआ है. पाकिस्तान की टीम आठवें नंबर पर खिसक गई है. वहीं बांग्लादेश को डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में फायदा हुआ है और वह ज्वॉइंट रूप से पांचवें नंबर पर पहुंच गया है.

पाकिस्तान (Pakistan Nationl Cricket Team) की टीम पहले टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल (WTC Points Table 2023-25) में छठे नंबर पर थी. इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में शनिवार रात 5 विकेट से हरा दिया. इसका सीधा असर पाकिस्तान पर पड़ा और पाक टीम छठे से 7वें स्थान पर खिसक गई थी. अब बांग्लादेश से हारकर शान मसूद की कप्तानी वाली टीम 7वें से 8वें नंबर पर लुढ़क गई है. यानी पिछले सत्रह घंटे में उसे दोहरा नुकसान हुआ है. पाकिस्तान ने 6 मैचों में से सिर्फ दो में जीत हासिल की है. वहीं 4 मैचों में उन्हें हार मिली है.

191 रन की खेली पारी, फिर दिखाई दरियादिली, प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड की धनराशि कर दी दान

कल रात मैंने अपनी पत्नी से बात की, ऐतिहासिक जीत के बाद बांग्लादेशी कप्तान का खुलासा, कहा- हमें खुद पर भरोसा था

भारतीय टीम 68.52 PCT के साथ टॉप पर है
पाकिस्तान 30.56 पीसीटी के साथ आठवें नंबर पर है. बांग्लादेश ने 5 में से 2 टेस्ट मैच जीते हैं जबकि तीन में उसे हार मिली है. नजमुल हुसैन शंटो की कप्तानी वाली बांग्लादेशी टीम 40.00 पीसीटी लेकर श्रीलंका के साथ ज्वॉइंट रूप से नंबर 5 पर पहुंच गई है. भारतीय टीम ने 9 में से 6 टेस्ट जीते हैं जबकि 2 में उसे हार मिली है वहीं एक टेस्ट ड्रॉ रहा है. 68.52 पीसीटी लेकर टीम इंडिया नंबर वन पर बरकरार है.

2021 के बाद पाकिस्तान को 5 टेस्ट में हार मिली है
पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 2021 में रावलपिंडी में हराने के बाद अपनी धरती पर कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है. इस बीच उसे पांच मैच में हार का सामना करना पड़ा जबकि चार मैच ड्रॉ समाप्त हुए. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से रावलपिंडी में ही खेला जाएगा.

Tags: Pakistan vs Bangladesh, World test championship



Source link

x