17 साल में इतना बदला 'घर की लक्ष्मी बेटियां' की सरस्वती का लुक, पहले और अब की तस्वीर देख हो जाएंगे हैरान
ज़ी टीवी के धारावाहिक घर की लक्ष्मी बेटियां में सरस्वती नाम की भोली भाली लड़की का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस क्षिती जोग तो आपको याद ही होंगी, जिन्होंने टेलीविजन पर 25 साल से ज्यादा का समय बिता दिया है. इस सीरियल में सरस्वती को उन लोगों का ढेर सारा प्यार मिला. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि सरस्वती यानि क्षिति जोग आखिर हैं कहां, क्या कर रही हैं और कैसी दिखने लगी हैं आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं उनका बदला हुआ लुक. क्षिति बदले हुए लोग को देखकर यकीनन आप हैरान रह जाएंगे और शायद उन्हें पहचान भी नहीं पाएंगे. सबसे पहले यादें ताजा करते हैं सीरियल की सरस्वती की और दिखाते हैं आपको पहले की तस्वीर.
25 सितंबर 2006 को ज़ी टीवी पर घर की लक्ष्मी बेटियां धारावाहिक टेलीकास्ट किया गया था, जिसमें चार बहनों की कहानियों को दिखाया गया था.
<script
इसमें सबसे बड़ी बहन सरस्वती का किरदार निभाने वाली क्षिती जोग की इस तस्वीर पर नजर डालिए, इसमें दूसरे नंबर पर नजर आ रही नीले कलर की चुनरी पहने सरस्वती उर्फ क्षिती जोग बहुत मासूम और प्यारी लग रही हैं.
<script
अब जरा क्षिती जोग की इस तस्वीर पर नजर डालें जिसमें उनका लुक काफी बदल गया है और वह पहले से ज्यादा हेल्दी और अलग लगने लगी हैं.
<script
बता दें कि क्षिती जोग एक मशहूर टेलीविजन एक्ट्रेस हैं,जिनका जन्म 1 जनवरी 1983 को मुंबई में हुआ. उन्होंने मुंबई के ही रुइया कॉलेज से पढ़ाई की और इसके बाद महज 17 साल की उम्र में डीडी सह्याद्री पर दामिनी नाम के धारावाहिक से अपने करियर की शुरुआत की. हालांकि, 2006 में आए धारावाहिक घर की लक्ष्मी बेटियां से उन्हें घर-घर में पहचाना जाने लगा.
<script
इतना ही नहीं क्षिती जोग मराठी सीरियल वदलवत, गंध फुलांचा गेला संगुन, तू तीथे में नजर आ चुकी हैं. हिंदी डेली सोप में आपकी अंतरा, मान रहे तेरा पिता, साराभाई वर्सेस साराभाई, नव्या, ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे फेमस धारावाहिक का वो हिस्सा रही हैं.
<script
क्षिती की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने अप्रैल 2012 को मराठी एक्टर हेमंत धोमे से शादी की. जिनसे उनके दो बच्चे हैं.
सारा अली खान और विक्की कौशल ने सिद्धिविनायक मंदिर के किए दर्शन