2 खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका से छीन ली जीत… 22 साल के लड़के ने जड़ा शतक, पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में पलट दी बाजी
नई दिल्ली. पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में जीत से शुरुआत की है. पार्ल में खेले गए पहले वनडे में आखिरी ओवर तक चले मैच में पाकिस्तान ने मेजबानों को 3 गेंद बाकी रहते 3 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. पाकिस्तान की इस जीत के सूत्रधार 22 साल मे ओपनर सैम अयूब और सलमान अगा रहे.सैम ने जहां शतक जड़ा वहीं सलमान ने बेशकीमती नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर पाकिस्तान को रोमांचक जीत दिलाई. इस मुकाबले में कप्तान मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम जैसे बड़े स्टार फेल रहे वहीं 22 वर्षीय युवा ओपनर सैम सुपर स्टार बनकर उभरे.सैम ने जहां टॉप ऑर्डर में जिम्मेदारी संभाली वहीं मिडिल ऑर्डर में सलमान ने करिश्माई प्रदर्शन किया.
साउथ अफ्रीका की ओर से रखे गए 240 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसने 60 के स्कोर पर टॉप ऑर्डर के 4 बल्लेबाजो के विकेट गंवा दिए जिसमें अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और कामरान गुलाम के विकेट शामिल थे. शफीक को मार्को यानसने खाता भी नहीं खोलने दिया वहीं बाबर आजम 23 रन बनाकर आउट हुए. रिजवान के बल्ले से एक रन निकला जबकि गुलाम 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
सैम अयूब और सलमान ने 141 रन की साझेदारी की
शुरुआती झटके लगने के बाद सैम अयूब (Saim Ayub) ने सलमान अगा (Salman Agha)के साथ पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी हुई.सैम अयूब ने 119 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 109 रन की पारी खेली जबकि सलमान ने 90 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन बनाए. अयूब ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ा जबकि सलमान के एकदिवसीय करियर का यह पांचवां अर्धशतक था.
साउथ अफ्रीका की ओर से क्लासेन ने खेली क्लासिक पारी
इससे पहले, साउथ अफ्रीका ने विकेटकीपर बल्लेबाज हेनिरक क्लासेन की 86 रन की पारी के बूते 9 विकेट पर 239 रन बनाए. क्लासेन ने मिडिल ऑर्डर में उतरकर 97 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के जड़कर अपनी पारी में चार चांद लगा दिए. ओपनर रिकलेटन 36 और डी जोर्जी 33 रन बनाकर आउट हुए.कप्तान एडेन मार्करम के बल्ले से 35 रन निकला. पाकिस्तान के लिए सलमान अगा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.
Tags: Pakistan vs South Africa
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 06:45 IST