2.10 लाख सीटों के लिए 24 लाख से अधिक विद्यार्थी देंगे परीक्षा, छात्र इन बातों का रखें ध्यान – News18 हिंदी


कोटा. नीट-यूजी 2024 की परीक्षा इस साल 5 मई को है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट करवाता है. ये परीक्षा इस रविवार दोपहर 2 से शाम 5.20 के बीच होगी. कोटा मेंटर्स कोचिंग के डायरेक्टर प्रिंस सिंह ने बताया इस परीक्षा के लिए देशभर के मेडिकल, डेंटल, आयुष, वेटेरनरी तथा चयनित नर्सिंग कॉलेजों में अनुमानतः 2 लाख 10 हज़ार सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे.

परीक्षा के लिए अनुमानत 24 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है जो अब तक की पूर्व में हुई परीक्षा में सर्वाधिक संख्या है. परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश 11 बजे से शुरू हो जाएगा और 1.30 बजे तक चलेगा. सभी परीक्षार्थियों को अलग-अलग रिपोर्टिंग टाइम दिया गया है. ये टाइम उनके कार्ड पर अंकित है. 1.30 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति मे एग्जामिनेशन सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. अतः अपने एडमिट कार्ड में दर्शाए गए रिपोर्टिंग समय पर ही उपस्थित हों.

एक दिन पहले परीक्षा केंद्र देख लें
कैंडिडेट्स, जिनका सेंटर कहीं बाहर है, उन्हें सलाह दी गयी है कि वे कम से कम एक दिन पहले परीक्षा केंद्र जाकर देख लें. ताकि परीक्षा के दिन वे निर्धारित समय से पहुंच जाएं. उन्हें वहां किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.

ये आईडी साथ लानी हैं
प्रिंस सिंह ने बताया परीक्षार्थी ओरिजिनल आईडी जैसे आधार कार्ड, सरकार की ओर से मंजूर वैलिड आइडेंटिटी प्रूफ पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर ऑय डी / 12जी क्लास का बोर्ड एडमिट कार्ड या रजिस्ट्रेशन कार्ड / पासपोर्ट / ओरिजिनल स्कूल आइडेंटिटी कार्ड जिसमें परीक्षार्थी की फोटो आ रही हो, इनमें से कोई सी भी एक आइडी साथ लानी है. आधार कार्ड को एनटीए ने ओरिजिनल आई डी के रूप मे प्रमुखता दी है. इनकी फोटो कॉपी किसी भी सूरत में मान्य नहीं होगी. विद्यार्थियों को पेन भी सेंटर पर ही दिया जाएगा. पर्सनल पारदर्शी वाटर बोतल,और यदि कोई दिव्यांग है तो उससे संबंधित प्रमाण पत्र ले जाने होंगे. अपने साथ किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस , मोबाइल फ़ोन , ब्लूटूथ डिवाइस बिलकुल भी ना लायें.

परीक्षार्थी ये रखें ध्यान
प्रिंस सिंह ने बताया एनटीए द्वारा जारी की गई नीट यूजी-2024 एडमिट कार्ड गाइडलाइन के अनुसार पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड को अच्छे से कंप्लीट करें, इसमें परीक्षार्थी को फोटो (जैसा आवेदन पत्र में अपलोड किया गया) चिपकाना है. परीक्षार्थी अपना एक पोस्टकार्ड साइज फोटो एडमिट कार्ड के साथ संलग्न निर्धारित परफोर्मा में चिपका कर परीक्षा केन्द्र पर साथ लेकर आएं. इसके अतिरिक्त एक और समानांतर पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर आएं जोकि अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के काम आएगा. परीक्षार्थी को बाएं हाथ के अंगूठे का इम्प्रेशन घर से लगाकर लाना होगा. परीक्षार्थी को स्वयं के सिग्नेचर कक्षा में उपस्थित परीक्षक के सामने ही करने होंगे, इस बात का भी विशेष रूप से ध्यान रखें. परीक्षार्थी एडमिट कार्ड कलर या ब्लैक एंड वाइट मे प्रिंट आउट ले सकते हैं.

ये है ड्रेस कोड
परीक्षार्थी किसी भी हल्के रंग की ड्रेस पहन सकता है. ट्राउजर्स या पेंट जिसमें कोई मेटल बटन नहीं हो और हाफ शर्ट या टी-शर्ट पहन सकते हैं. फुल आस्तीन की शर्ट न पहन कर जाएं. छात्राएं सलवार कुर्ता, लेगिंग, पेंट या ट्राउजर, टी-शर्ट कुर्ती पहन सकती हैं. इनमे से किसी में भी मेटल के बटन नहीं होने चाहिए. नॉर्मल स्लीपर या सामान्य जूते पहन सकते हैं. आभूषण या मेटल की चीजें जैसे ताबीज, कड़ा पहनकर नहीं जाना है. परीक्षार्थी यदि कोई धार्मिक या परंपरागत ड्रेस पहन कर जा रहा है तो उसे 11ः30 तक परीक्षा केंद्र पर अपनी उपस्थिति तथा अपनी व्यक्तिगत जांच करवानी होगी.

Tags: Career Guidance, College education, Local18



Source link

x