20 या 21 अप्रैल, कब आएगा एमपी बोर्ड रिजल्ट? खत्म होने वाला है इंतजार, देखें अपडेट – News18 हिंदी


नई दिल्ली (MP Board Result 2024). इस साल करीब 16 लाख स्टूडेंट्स ने एमपी बोर्ड परीक्षा दी थी. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट डेट जल्द ही जारी होने वाली है. उम्मीद की जा रही है कि एमपी बोर्ड रिजल्ट इसी हफ्ते जारी कर दिया जाएगा. एमपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024 एक ही दिन घोषित किया जा सकता है. एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 05 फरवरी से 28 फरवरी के बीच और 12वीं की 06 फरवरी से 05 मार्च तक आयोजित की गई थी. इस साल पूरे राज्य में 7,501 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. 2024 में कुल ​​9,92,101 छात्रों और 7,48,238 छात्राओं ने एमपी बोर्ड परीक्षा दी थी. उम्मीद की जा रही है कि बिहार बोर्ड रिजल्ट की तरह एमपी बोर्ड रिजल्ट भी पिछले साल की तुलना में बेहतर रहेगा (Board Results 2024). एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट डेट 2024 पर जानिए लेटेस्ट अपडेट.

MP Board Result 2024 Date: एमपी बोर्ड रिजल्ट कब जारी होगा?
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 20 या 21 अप्रैल, 2024 को एमपी बोर्ड रिजल्ट घोषित करेगा (MPBSE Result 2024). एमपी बोर्ड ने अभी तक इस पर कोई अपडेट जारी नहीं किया है. एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर अपलोड किया जाएगा. इसकी सूचना सोशल मीडिया के जरिए भी दी जाएगी.

MPBSE Result 2024: पिछले साल एमपी बोर्ड रिजल्ट कब जारी हुआ था?
साल 2023 में एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 25 मई को जारी किया गया था. माना जा रहा है कि इस साल भी एमपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम एक ही दिन जारी कर दिए जाएंगे. अगर एमपी बोर्ड रिजल्ट 20 या 21 अप्रैल, 2024 को घोषित कर दिया जाता है तो यह बोर्ड के लिए नया रिकॉर्ड होगा. मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2024 के लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

MP Board 10, 12 Result 2024: एमपी बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर क्या करें?
एमपी बोर्ड परीक्षा में फेल होने की स्थिति में भी स्टूडेंट्स को निराश होने की जरूरत नहीं है. असफल होने वाले परीक्षार्थियों को एमपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा देने का अवसर मिलेगा. एमपी बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल हुए स्टूडेंट्स स्क्रूटनी के लिए भी आवेदन कर सकेंगे. हालांकि 2 से ज्यादा विषयों में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को अगले साल फिर से एमपी बोर्ड परीक्षा देनी होगी. एमपी बोर्ड रिजल्ट स्क्रूटनी के लिए आवेदन करते समय निर्धारित शुल्क का भी भुगतान करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:
CBSE, UP, छत्तीसगढ़, MP बोर्ड रिजल्ट कब जारी होंगे? यहां देखें Latest Updates

यूपी बोर्ड रिजल्ट आते ही परेशान होंगे ये छात्र, लिस्ट में कहीं आप भी तो नहीं?

Tags: Board Results, Mp board 10th result, Mp board results, Mp news



Source link

x