’20 फीट उड़ती जा रही थी रोटी…’ नजारा देख हॉलीवुड सुपरस्टार के उड़ गए होश, बोले- ‘India Is not For Biggeners’


मुंबई. हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ ने अपनी एक्टिंग के लिए 2 बार ऑस्कर और 4 बार ग्रैमी अवॉर्ड जीता है. हॉलीवुड समेत भारत और पूरी दुनिया में विल स्मिथ के नाम के सिक्के चलते हैं. विल स्मिथ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर भारत का 1 वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में 20 फीट तक रोटी उड़ती हुई जाती है.

इस वीडियो को देख विल स्मिथ के होश उड़ गए. विल स्मिथ ने इसका वीडियो शेयर किया और विदेशियों ने इस वीडियो को देख अपनी प्रतिक्रिया दी है. विदेशियों ने इस वीडियो को देखकर यहां तक कह दिया कि ‘भारत नेए-नवेलों के लिए नहीं है’ (India Is Not For Biggeners).

वीडियो देख विदेशियों का घूम गया माथा
विल स्मिथ ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. ये वीडियो भारत के किसी ढाबे का है. यहां होटल में लोगों की भीड़ जमा है. लोग आस-पास बैठकर खाना खा रहे हैं. वहीं पास में ही खाना बनाया जा रहा है. होटल का एक कर्मचारी 20 फीट दूर रोटियां बेल रहा है. वहीं दूसरी ओर तंदूर लगा है जिसपर रोटियां सेंक रहा है. इस वीडियो में दिखता है कि रोटियां बेलने वाला रोटी को खड़े-खड़े ही 20 फीट रोटी फेंक देता है. इस करतब को देख लोग भी काफी प्रभावित हो जाते हैं.

.

FIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 22:14 IST



Source link

x