2,000 Tourists Stranded In Sikkim Due To Rains And Floods – भारी बारिश और बाढ़ के कारण सिक्किम में फंसे 2,000 पर्यटक
गंगटोक:
उत्तरी सिक्किम में गुरुवार को अचानक आई बाढ़ के बाद हुए भूस्खलन के कारण 2,000 से अधिक घरेलू और विदेशी पर्यटक फंसे हुए हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि उत्तरी सिक्किम जिला मुख्यालय मंगन से चुंगथांग जाने वाली सड़क पेगोंग सप्लाई खोला में अवरुद्ध है, जिससे यातायात बाधित हो गया है. नतीजतन, 1,975 घरेलू और 36 विदेशी पर्यटक लाचेन और लाचुंग क्षेत्रों के होटलों में फंसे हुए हैं.