2011 में जिसने 100 रुपये लगाया आज 1.65 करोड़ का मालिक, बन चुकी है सबसे पसंदीदा करेंसी, अब भी है मौका


नई दिल्ली. अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव का परिणाम आने के बाद से ही क्रिप्‍टोकरेंसी बिटकॉइन चर्चा में है. इलेक्‍शन रिजल्‍ट के बाद से ही बिटकॉइन की कीमत में जोरदार इजाफा हुआ है. बिटकॉइन ने पिछले 13 साल में जितना रिटर्न दिया है, उसे सुनकर किसी की भी आंखें फटी रह सकती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2011 में अगर किसी ने बिटकॉइन में केवल 100 रुपये का ही निवेश किया था और अब तक अपने निवेश को बनाए रखा है, तो वह अब करोड़पति है. उसके 100 रुपये के निवेश का मूल्‍य अब 1.65 करोड़ रुपये हो चुका है.

बिटकॉइन को साल 2009 में लॉन्‍च किया गया था. इसकी शुरुआती कीमत शून्य थी. साल 2024 आते-आते इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच चुकी है. 24 नवंबर को बिटकॉइन की कीमत $97,654.9 (लगभग 82.43 लाख रुपये) थी. बिटकॉइन का यह सफर न केवल रोमांचक है बल्कि चौंकाने वाला भी है.

ये भी पढ़ें- म्यूचुअल फंड है या जादू, 25 साल में SIP निवेशक बन गए करोड़पति

100 रुपये में मिली थी 2.22 बिटकॉइन
साल 2011 में बिटकॉइन की कीमत केवल $1 थी. यानी केवल 45.50 रुपये. उस समय 100 रुपये में 2.22 आप खरीद सकते थे. अब एक बिटकॉइन $97,654.9 में मिल रही है. यानी आज से 13 साल पहले खरीदी गई 2.22 बिटकॉइन की कीमत अब 1.65 करोड़ रुपये हो गई है. यानी बिटकॉइन में 100 रुपये निवेश करने वाला व्‍यक्ति भी आज करोड़पति है.

कोरोना काल में खूब बढ़ा रेट
2020, जो महामारी, लॉकडाउन और आर्थिक संकट के लिए याद किया जाएगा, बिटकॉइन के लिए बेहद शानदार साबित हुआ. साल की शुरुआत में बिटकॉइन की कीमत $7,100 थी. साल के अंत तक $29,000 के करीब पहुंच गया, यानी 400% की भारी बढ़त. 2021 में बिटकॉइन ने नए कीर्तिमान स्थापित किए. जनवरी में यह $40,000 पर पहुंची और अप्रैल तक $60,000 का आंकड़ा पार कर लिया. हालांकि, इसके बाद 2022 और 2023 में बिटकॉइन ने अपनी चमक खो दी. 2022 के अंत तक यह $20,000 से नीचे गिर गया और 2023 की शुरुआत में $16,530 तक लुढ़क गई.

डोनाल्‍ड ट्रंप की जीत से मिला बूस्‍ट
बिटकॉइन की हालिया बढ़त का राज अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी वादों में छिपा है. उन्होंने अमेरिका को “बिटकॉइन और क्रिप्टोकरेंसी की राजधानी” बनाने का वादा किया था. इस वादे ने क्रिप्टो बाजार में निवेशकों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं. चुनाव के बाद से बिटकॉइन की कीमत में करीब 40% की बढ़त आई है.

Tags: Bitcoin Scam, Business news, Cryptocurrency



Source link

x