215 करोड़ में यूपी के एक्सप्रेसवे पर बनेंगे 2 नए अंडरपास, लाखों लोगों को होगा फायदा, जल्द होगा निर्माण

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Greater Noida Expressway Underpass: नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर तो नए अंडरपास सुल्तानपुर गांव के सामने बनाया जाएगा. इसको लेकर तेजी के साथ तैयारी शुरू कर दी गई है. इस अंडरपास की मंजूरी के बाद दोनों अंडर…और पढ़ें

X

ग्रेटर

ग्रेटर नोएडा में बनाए जाएंगे दो बड़े अंडरपास: जिससे मिलेगा लाखों लोगों को ये फाय

ग्रेटर नोएडा: यूपी के नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर 2 नए अंडरपास सुलतानपुर गांव के सामने बनाया जाएगा. इसको लेकर तेजी के साथ तैयारी शुरू कर दी गई है. इस अंडरपास की मंजूरी के बाद दोनों अंडरपास की फाइल आईआईटी रुड़की भेज दी गई थी. वहां से मंजूरी के बाद अब सीईओ ने भी इसे अप्रूव कर दिया है.

बनाए जाएंगे दो नए अंडरपास

नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के दोनों अंडरपास के लिए 2 से 3 दिनों में टेंडर प्रक्रिया की जाएगी. यहां लो कास्ट कंपनी को चुना जाएगा. एक महीने में निर्माण कंपनी का चयन किया जाएगा. मार्च में इसका निर्माण शुरू हो सकता है. निर्माण 6 महीने में पूरा करना होगा. परियोजना से 30 आवासीय सेक्टर और 15 गांव के लोगों का आवागमन अच्छा होगा.

जानें कितना होगा बजट

पहले अंडरपास एक्सप्रेसवे पर 16.900 मीटर चैनेज पर सेक्टर 145, 146, 155 और 159 के बीच बनाया जाएगा. इसकी लंबाई 800 मीटर की होगी. प्राधिकरण ने इसके निर्माण के लिए 131 करोड़ का बजट बनाया था. इस बजट में आईआईटी ने संशोधन करते हुए 117 करोड़ कर दिया है. इससे नव विकसित औद्योगिक सेक्टर 151, 153,154, 155, 156,157, 158, 159, 162 और नौगांव को लाभ मिलेगा.

जानें कहां होगा दूसरा अंडरपास

दूसरा अंडरपास सुलतानपुर के पास एक्सप्रेसवे पर 6.10 किलोमीटर चैनेज पर सेक्टर 128 129 132 और 108 के बीच बनेगा. इसकी लंबाई 731 मीटर की होगी प्राधिकरण ने इसका बजट 106 करोड रुपए बनाया था. जिसके आईआईटी रुड़की ने कम करके 98 करोड़ कर दिया गया.

अंडरपास में तकनीकी किए गए बदलाव

इस बार बनाए जाने वाले अंडरपास में तकनीक का बदलाव किया गया है. 2020 के बाद एक्सप्रेसवे पर कुंडली एड्वेंट और सेक्टर 96 अंडरपास बॉक्स पुशिंग तकनीकी पर बनवाए गए थे. इसमें लगातार एक्सप्रेसवे की सड़क हंसने की समस्याएं सामने आई थी. इसलिए अबकी बार अंडरपास निर्माण के लिए प्राधिकरण दया फ्रॉम तकनीकी का चयन करेगा.

homeuttar-pradesh

215 करोड़ में यूपी के एक्सप्रेसवे पर बनेंगे 2 नए अंडरपास, लाखों लोगों को होगा

[ad_2]

Source link

x