22 सितंबर को होने जा रही बड़ी खगोलीय घटना! कुछ अलग होगा सूर्योदय-सूर्यास्त, मिलेंगे ये संकेत


नर्मदापुरम. 22 सितंबर 2024 की शाम 6 बजकर 13 मिनट पर जब सूर्य अस्त होने को होगा, तब सूर्य की मकर रेखा की ओर यात्रा में इंटरवेल होगा. इस समय सूर्य आधी यात्रा पूरी कर पृथ्वी की भूमध्य रेखा के ऊपर काल्पनिक सेलेस्टियल इक्‍वेटर के ठीक ऊपर पहुंच जाएगा. नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने इस खगोलीय घटना के बारे में लोकल 18 को बताया. साल में दो बार मार्च एवं सितंबर में होने वाली इस खगोलीय घटना को सितंबर इक्वीनॉक्स (Equinox) कहते हैं.

आगे बताया कि दक्षिण दिशा की ओर जारी सूर्य की यात्रा में 22 सितंबर को यह खगोलीय घटना घटेगी. इसमें सूर्योदय ठीक पूर्व दिशा में होकर सूर्यास्त ठीक पश्चिम दिशा में होता है. साल के बाकी दिनों में सूर्योदय और सूर्यास्त की दिशा कुछ बदली रहती है. सारिका ने बताया कि यह खगोलीय घटना गर्मी की विदाई और शरद ऋतु के आरंभ का सूचक है. इक्विनॉक्स की यह घटना 21, 22, 23 या 24 सितंबर को हो सकती है. 21 या 24 सितंबर को इस घटना के होने की संभावना कम ही होती है.

लोगों को ये गलतफहमी
इस सदी में 2092 और सन 2096 में यह 21 सितंबर को होगा तो 24 सितंबर को यह घटना 1931 में हुई थी. अब सन 2303 में होगी. उन्होंने बताया कि इक्विनॉक्स को बराबर के अर्थ में लेकर अनेक लोग इसे दिन रात बराबर होने से जोड़ते हैं, जबकि इसमें दिन और रात पूरी तरह बराबर नहीं होते हैं. दिन-रात तो इसके कुछ दिन बाद 27 या 28 सितंबर को बराबर होते हैं. तो हो जाएं तैयार सूर्य यात्रा का इंटरवेल देखने के लिए. याद रखिये सूर्य 22 सितंबर को ठीक पूर्व दिशा में उदित होकर ठीक पश्चिम दिशा में अस्त हो रहा है.

देश में 22 सितंबर को सूर्योदय का समय

FIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 20:01 IST



Source link

x