22 कैरेट सोना ₹300 महंगा, तो दो दिन में चांदी ₹2000 बढ़ी; जानिए ताजा भाव – News18 हिंदी


वाराणसी: मई के महीने में सर्राफा बाजार में तेजी का दौर जारी है. अक्षय तृतीया से ठीक पहले सोने और चांदी के कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है. यूपी के वाराणसी में 8 मई (बुधवार) को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 300 रुपये का उछाल आया है. इसके बाद सोने की कीमत 66,500 रुपये हो गई. वहीं, मंगलवार को इसका भाव 66,200 रुपये था.

वहीं, बाजार में 18 कैरेट सोने की कीमत बुधवार को 250 रुपये उछलकर 54,410 रुपये हो गई. जबकि 24 कैरेट सोने का भाव 330 रुपये की उछाल उछाल के बाद 71,820 रुपये पर पहुंच गया. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह जुनेजा ने बताया कि सोना चांदी की लगातार बढ़ती कीमतों के कारण बाजार पर भी इसका असर पड़ रहा है. सर्राफा बाजार में सन्नाटा देखने को मिल रहा है. उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों तक सोने के भाव में तेजी का दौर बना रहेगा.

2 दिन में 2000 महंगा हुआ चांदी
8 मई को चांदी की कीमत में फिर बड़ा उछाल आया. 1000 रुपये प्रति किलो उछलकर चांदी 85,000 रुपये पर पहुंच गई है. इसके पहले 7 मई को इसकी कीमत 84,000 रुपये प्रति किलो थी. वहीं, 6 मई को इसका भाव 83,000 रुपये था. इस लिहाज से 48 घंटे में चांदी के भाव में 2000 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है. बता दें कि बाजार में सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है.

हॉक मार्क का जरूर रखें ख्याल
सोना खरीदारी के समय हॉलमार्क का ध्यान जरूर रखना चाहिए. बिना हॉलमार्क वाला सोना कत्तई नहीं खरीदना चाहिए. हॉलमार्क सोने के शुद्धता की सरकारी गारंटी है. ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) सोने पर हॉलमार्क का निर्धारण करती है, जो सोने की शुद्धता को दर्शाता है.

Tags: Gold Rate Today, Local18, Varanasi news



Source link

x