239000 प्रतिशत बढ़ी Thalapathy Vijay की फीस, कभी मिले थे 500 रुपये, अब 'लियो' ले रहा इतने करोड़!



lokesh 2023 10 a74a88220421d5295ec09be4f137fdae 239000 प्रतिशत बढ़ी Thalapathy Vijay की फीस, कभी मिले थे 500 रुपये, अब 'लियो' ले रहा इतने करोड़!
विजय थलापति साउथ सिनेमा का जाना पहचाना नाम हैं. समय के साथ वे साउथ इंडस्ट्री के हाइएस्ट पेड एक्टर्स में शुमार हैं. विजय का जन्म 22 जून 1974 को हुआ था और उनके जन्म का नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है. फैंस ने उन्हें थालापति नाम दिया है. विजय को फिल्मी दुनिया में दिलचस्पी थी और बचपन में ही उन्होंने मनोरंजन की दुनिया में आने का मन बना लिया था.

विजय ने 1984 में 10 साल की उम्र में चाइल्ड एक्टर के तौर पर फिल्म Vetri से शुरुआत की थी. इस फिल्म के लिए विजय को पहली फीस के तौर पर 500 रुपये मिले थे. इसके बाद उन्होंने चाइल्ड एक्टर के तौर पर कई फिल्मों में काम किया. 1992 में विजय ने फिल्म Naalaiya Theerpu से लीड एक्टर के तौर पर शुरुआत की. फिल्मों में अपनी डिफरेंट अंदाज और प्यारी सी मुस्कान के जरिए विजय ने दर्शकों का दिल जीतना शुरू कर दिया था. साल 1996 में Poove Unakkaga से उन्हें काफी फेम मिली. साल 2012 तक विजय ने इंडस्ट्री में अपना अलग मुकाम बना लिया था. साल 2003 में उनकी फिल्म Ghilli को ब्लॉकबस्टर सफलता मिली थी और इसने उनके करियर को काफी बूस्ट किया. साल 2012 में आई उनकी फिल्म Thuppakki को काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला था और इस कारण उनके करियर में काफी उछाल आया था. इस फिल्म के बाद उन्होंने अपनी ​फीस करीब 15 करोड़ रुपये कर ली थी. इसके बाद उनकी फिल्म ‘मार्शल’ ने उनकी फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा किया और इसके लिए विजय ने 25 करोड़ रुपये ​फीस के तौर पर लिए थे. ‘मार्शल की सफलता के बाद विजय ने अपनी ​फीस में 10 करोड़ की बढ़ोत्री की और फिल्म ‘सरकार’ के लिए 35 करोड़ रुपये चार्ज किए. इसके बाद एटली की फिल्म ‘बिगिल’ के लिए विजय को 50 करोड़ रुपये फीस के तौर पर मिले. इसी फिल्म के बाद वे 100 करोड़ फीस के क्लब में शामिल हो गए. फिल्म ‘मास्टर’ के ​लिए उन्हें सौ करोड़ रुपये मिले थे. विजय की फीस में बीते 5 सालों से लगातार काफी इजाफा देखने को मिला है. ‘बीस्ट’ के लिए उन्होंने 100 करोड़ और ‘वरिसु’ के लिए उन्होंने 110 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. अब फिल्म ​’लियो’ के लिए विजय ने 120 करोड़ रुपये फीस के तौर पर लिए हैं और यह उनकी अब तक की सबसे ज्यादा ​फीस है.

49 साल के थालापति विजय की नेट वर्थ 420 करोड़ रुपये है. विजय की फिल्म ‘लियो’ 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. इसे लोकेश कनगराज ने निर्देशित किया है और इसमें संजय दत्त भी अहम भूमिका में हैं. वहीं, फिल्म में तृषा कृष्णन और अर्जुन सरजा भी खास किरदार में दिखेंगे.



Source link

x