’24 सालों से इसमें फंसी हूं’, रुपाली गांगुली के कानूनी नोटिस पर सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने तोड़ी चुप्‍पी


नई दिल्ली. टीवी की मशहूर अदाकारा रुपाली गांगुली और उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. अब एक्ट्रेस के 50 करोड़ रुपये के मानहानि के मुकदमे को लेकर सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने रिएक्ट किया है. बीत दिनों रुपाली की वकील ने खुलासा किया था कि नोटिसा का ईशा ने कोई जवाब नहीं दिया है.

अब काफी समय बाद ईशा ने इस नोटिस पर चुप्पी तोड़ी है. इस सारे विवादों के बीच ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है. अपनी इस पोस्ट में उन्होंने अपने पिता और अपने बचपन के अनुभवों से जुड़ी अपनी निजी कहानी अपने फैंस के साथ शेयर की और साथ ही उन्होंने अपनी टफ डिसीजन के बारे में भी बात की है.

अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के डायरेक्टर के बेटे का निधन, 18 साल के जलज ने सड़क दुर्घटना में गंवाई जान

पोस्ट शेयर तोड़ी चुप्पी
ईशा ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘इस एक फैसले ने सोशल मीडिया और लोगों का ध्यान आकर्षित किया है कि बोलना मेरे लिए अब तक का सबसे कठिन काम था, लेकिन यह मेरे जीवन का एक अहम मोड़ भी बन गया. इसने मेरी सालों की चुप्पी को तोड़ा है. मैं पहले बात को लेकर परेशान थी कि इसका न केवल मुझ पर, बल्कि मेरे दोस्तों और प्रियजनों पर भी प्रभाव पड़ेगा.’ उन्होंने खुलासा किया कि मैं पिछले 24 सालों से ऐसी जगह फंसी हुई थी, जिससे उनका बचना मुश्किल था.’

न्याय पाने का यही सही तरीका था
अपनी बात आगे रखते हुए ईशा ने कहा, ‘अपने अब तक के अनुभवों को शेयर करना मेरे लिए स्वतंत्रता और न्याय पाने का तरीका था. मेरा इरादा कभी भी किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं था, बल्कि उन उन अनुभवों को दिखाना था जिन्होंने मुझे आकार दिया है. मुझे उम्मीद थी कि मैं उन लोगों को आवाज दे पाऊंगी जो शायद इसी तरह के संघर्षों का सामना कर रहे हों, एक अमेरिकी नागरिक के तौर पर मैंने ईमानदारी से बोलने के अपने अधिकार को यूज किया है. ईशा ने लिखा, ‘मेरे बयान पर उनकी प्रतिक्रिया बेहद ही परेशान करने वाली थी, जो उनके चरित्र को दिखाती है, मैं यहां वो नहीं थी जो सिर्फ अपनी बात कर रही हो, बल्कि मैं वो थी जो उनके परिवार के सदस्य के रूप में सीधे इस बात से प्रभावित हुई थी, मेरा बॉलीवुड या एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कोई संबंध नहीं है, ईशा ने यह भी बताया कि 2017 में मुंबई में एक फोटोशूट के दौरान उनके रूप-रंग पर की गई टिप्पणियों का उन पर गहरा असर पड़ा था.

बता दें कि उन्होंने ये भी लिखा, ‘इस मामले में ये मेरा अंतिम बयान होगा. इस बयान का मकसद किसी भी गलतफहमी को साफ करना था. मैं आगे चलकर इस स्थिति के बारे में किसी भी तरह की बातचीत का हिस्सा नहीं बनूंगी. अब मेरा ध्यान अपने आगे के जीवन पर रहेगा. मेरे पिछले कुछ सप्ताह बहुत भारी रहे हैं. मैंने खुद की और अपने प्रियजनों की भलाई को देखते हुए अपने कदम पीछे ले लिए हैं.

Tags: Anupamaa, Rupali Ganguly, Tv actresses



Source link

x