25 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, 1 दिन में मात्र इतने श्रद्धालु ही करेंगे दर्शन


ईशा बिरोरिया/ऋषिकेश : उत्तराखंड में अक्षय तृतीया के दिन चारों धाम के कपाट खुल जाते हैं और चारधाम यात्रा शुरू हो जाती है. जिसके कुछ ही दिनों बाद हेमकुंड साहिब यात्रा की भी शुरुआत हो जाती है. इस साल 10 मई को चार धाम के कपाट खुल गए हैं और यात्रा आरंभ हो गई है वहीं हेमकुंड साहिब के कपाट इस वर्ष आगामी 25 मई को खुलने जा रहे हैं. चारधाम यात्रा में बदलाव के बाद अब प्रशासन ने हेमकुंड साहिब यात्रा की व्यवस्था में बदलाव किया है.

ऊंचाई पर स्थित होने की वजह से हेमकुंड साहिब के मार्ग पर यात्रियों को मई के महीने में भी बर्फ से होकर गुजरना होता है. ऐसे में यात्रियों को मार्ग में कोई असुविधा ना इसलिए प्रशासन द्वारा शुरुआती दिनों में प्रतिदिन केवल 3500 यात्रियों को दर्शन करने की अनुमति दी गई है. हालांकि यात्रा आरंभ होने के कुछ समय बाद इस संख्या को बढ़ाया जा सकता है.

सेना के जवानों ने संभाला मोर्चा
गुरूद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ऋषिकेश से मिली जानकारी के अनुसार हेमकुंड साहिब में इस वक्त भी काफी बर्फ है. यहां सेना के जवानों ने बर्फ को हटाकर रास्ता बनाया है. लेकिन कई जगहों पर हिमखंड हैं. चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद सामने आई अव्यवस्थाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. 25 मई को हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू हो जाएगी जिसके प्रबंध के लिए गुरुद्वारे की टीम हेमकुंड साहिब पहुंच गई है. यात्रा शुरू होने से पहले वहां पहुंची ये टीम यात्रियों के लिए सुविधा जैसे लंगर और अरदास के साथ अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त करेगी.

FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 21:42 IST



Source link

x