25 हज़ार की रेंज में मिल रहा है 34,000 रुपये वाला तगड़ा Realme फोन, अमेज़न फेस्टिवल सेल में बड़ा ऑफर


अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल लाइव है और अगर आपने अभी तक कोई भी डील नहीं देखी है तो एक बार जरूर नज़र डाल सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां कुछ ऐसे ऑफर्स भी मिल रहे हैं जिन्हें खरीदने पर बड़ी छूट दी जा रही है. फोन पर मिलने वाले कुछ खास ऑफर के बारे में बात करें तो ग्राहक यहां से कई बड़े ब्रांड के फोन को काफी सस्ते दाम पर घर ले जा सकते हैं. लेकिन कुछ बेस्ट डील की बात करें तो Realme GT 6T को भी अच्छे ऑफर पर उपलब्ध कराया जा रहा है. आइए जानते हैं इसपर मिलने वाले ऑफर के बारे में.

सेल बैनर से मालूम हुआ है कि ऑफर के तहत रियलमी GT 6T को 33,999 रुपये के बजाए 25,249 रुपये में घर लाया जा सकता है. इस कीमत के साथ कूपर की 3000 रुपये की छूट भी जुड़ी हुई है. साथ ही इसमें बैंक ऑफर भी मिला हुआ है. तो सोचिए सारे ऑफर मिलाने के बाद अगर आपको 34 हजार वाला फोन 25 हजार की रेंज में मिल जाए तो क्या बुरा है. आइए जानते हैं कैसे हैं फोन के सभी फीचर्स कैसे हैं…

ये भी पढ़ें- साल की सबसे बड़ी छूट पर मिल रहे हैं ब्रांडेड TV और फ्रिज, वाशिंग मशीन के ऑफर देख खरीद लेंगे आप

रियलमी GT 6T में 6.78-इंच का LTPO कर्व्ड AMOLED पैनल दिया गया है जिसका रेज़ोलूशन 2,789 x 1,264 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz का है. फोन के फ्रंट पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन मिलती है.

Realme GT 6T offer 2024 09 0a7503a5c15ba9c16f56c9167eb7170e 25 हज़ार की रेंज में मिल रहा है 34,000 रुपये वाला तगड़ा Realme फोन, अमेज़न फेस्टिवल सेल में बड़ा ऑफर

Photo: Amazon.

फोन 4nm प्रोसेस पर बेस्ड क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट पर काम करता है, और सभी ग्राफिक्स के लिए फोन को एड्रेनो 732 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है. रियलमी GT 6T 12GB तक LPDDR5X मेमोरी और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है. फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है.

ये भी पढ़ें- एक दो की नहीं, इन 4 OnePlus फोन की लुढ़क गई कीमत, सस्ता होने के साथ फ्री में मिल रहा है ईयरबड्स भी

पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 120W SuperVOOC चार्जर दिया गया है. धूल और पानी से बचाव के लिए फोन को आईपी 65 रेटिंग मिलती है.

दमदार है कैमरा
कैमरे के तौर पर Realme GT 6T डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony LYT 600 प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग शूटर भी मिलता है.

Tags: Amazon Prime



Source link

x