25 लाख दीपक और सरयू महा आरती का बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, 1100 अर्चक अयोध्या में करेंगे ये काम


अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में इस वर्ष होने वाला दीपोत्सव बेहद खास होने वाला है. एक तरफ जहां दीपोत्सव स्थल पर 25 लाख दीपक जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा तो दूसरी तरफ एक नया कीर्तिमान और गढ़ने की तैयारी की जा रही है. इसमें एक रंग के ही पोशाक में 1,100 अर्चक सवा किलोमीटर में सरयू नदी के तट पर खड़े होकर महाआरती का आयोजन करेंगे. इसके लिए पर्यटन विभाग ने अयोध्या के प्रमुख संत महंत और अन्य वरिष्ठ जनों की सूची तैयार की है. इस बार के दीपोत्सव में कई अलग चीज भी देखने को नजर आएंगी क्योंकि प्रभु राम के विराजमान होने के बाद यह पहला दीप उत्सव है जिसे खास बनाने के लिए प्रदेश की योगी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है.

पर्यटन अधिकारी राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि इस वर्ष दीपोत्सव में एक तरफ दीपक जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा तो दूसरी तरफ सरयू की महा आरती का भी रिकॉर्ड दर्ज होगा. इसके लिए विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. सभी के नाम भी लगभग फाइनल हो चुके हैं. नामों का चुनाव प्रमुख संत महंतों के सहयोग से तैयार किया जा रहा है जिसमें कुछ विद्यालय और अन्य समाज के प्रतिष्ठित लोगों को भी शामिल किया गया है.

पर्यटन अधिकारी ने बताया कि आरती करने वाले व्यक्तियों का एक निर्धारित ड्रेस होगा. इस पर अभी मंथन किया जा रहा है. हालांकि, पीले रंग और भगवे रंग में वेश धारण कराए जाने का विचार किया जा रहा है. बताया कि सरयू तट पर होने वाली महा आरती 2 दिन पहले 28 और 29 अक्टूबर को रिहर्सल के रूप में आयोजित की जाएगी. इसमें भी समाज के अलग-अलग वर्ग के लोगों को शामिल करते हुए इसको कराया जाएगा और 30 अक्टूबर को निर्धारित लोगों के द्वारा महा आरती का भव्य आयोजन कर वर्ल्ड रिकॉर्ड तैयार होगा.

सरयू नृत्य आरती स्थल के अध्यक्ष महंत शशिकांत दास ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहुत अच्छी सोच है. दीपोत्सव के माध्यम से अयोध्या पुनः विश्व पटल पर स्थापित हो. प्रभु राम के विराजमान होने के बाद अयोध्या में पहली बार 25 लाख दीपक जलाया जाएगा. एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा तो दूसरी तरफ सरयू की महा आरती होगी जिसमें 1100 वैदिक विद्वान एक ही कलर के वेशभूषा में नजर आएंगे.

Tags: Ayodhya News, Ayodhya News Today, Diwali Celebration, Local18, Uttar pradesh news, Uttar Pradesh News Hindi, Uttar pradesh news live, Uttar pradesh news today



Source link

x