260 रनों की साझेदारी करके रिजवान-सलमान ने रचा महाकीर्तिमान, पहली बार देखने को मिला अनोखा करिश्मा


पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा

Image Source : AP
पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा

पाकिस्तानी टीम ने धमाकेदार अंदाज में साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया। मैच जीतते के साथ ही पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और सलमान अली आगा ने शतक लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई। पाकिस्तान को जीतने के लिए 353 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने आसानी से चेज कर लिया। पहली बार पाकिस्तानी टीम ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में 350 प्लस रनों का टारगेट हासिल किया। 

रिजवान-सलमान ने की 260 रनों की साझेदारी

पाकिस्तानी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। जब फखर जमां और बाबर आजम जैसे प्लेयर्स बड़ी पारियां खेले बिना पवेलियन लौट गए थे। पाकिस्तान ने 91 रनों पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे और मैच उसके हाथ से निकलता हुआ दिखाई दे रहा था। इसके बाद मोहम्मद रिजवान और सलमान ने रन बनाने का मोर्चा संभाला और पाकिस्तान को जिताकर ही दम लिया। इन दोनों प्लेयर्स ने चौथे विकेट के लिए 260 रनों की साझेदारी की। 

सफल ODI रन चेज में कर डाली सबसे बड़ी पार्टनरशिप

मोहम्मद रिजवान और सलमान अली ने 260 रनों की पार्टनरशिप करके इतिहास रच दिया है। सफल ODI रन चेज में पाकिस्तान के लिए ये किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। वहीं सफल रन चेज में पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में पहली बार 250 प्लस रनों की साझेदारी देखने को मिली है। इससे पहले पाकिस्तान के लिए ODI क्रिकेट में सफल रन चेज में 250 प्लस रनों की साझेदारी नहीं हुई थी। साल 2011 में पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हफीज और इमरान फरहत ने सफल वनडे रन चेज में 228 रनों की साझेदारी की थी। लेकिन अब रिजवान और सलमान ने दमदार बल्लेबाजी से इस कीर्तिमान को पीछे कर दिया है। 

न्यूजीलैंड से होगा फाइनल में सामना

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मोहम्मद रिजवान ने 122 रन और सलमान अली आगा ने 134 रन बनाए। सलमान ने वनडे क्रिकेट का अपना पहला शतक लगाया और शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला। ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 78 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। लेकिन अब जीत दर्ज करके पाकिस्तान ने फाइनल में एंट्री कर ली है, जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा। 

Latest Cricket News





Source link

x