28 साल पहले आया था टीवी का पहला डांस रियलिटी शो, 90s के किड्स नहीं लेते थे टीवी के सामने से हटने का नाम, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं

[ad_1]

28 साल पहले आया था टीवी का पहला डांस रियलिटी शो, 90s के किड्स नहीं लेते थे टीवी के सामने से हटने का नाम, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं

टीवी पर इन दिनों डांस रियलिटी शो की भरमार है. ओटीटी से लेकर टीवी चैनल्स तक डांस रियलिटी शो नजर आते हैं. और, खूब टीआरपी भी बटोरते हैं. छोटे से लेकर बड़े शहरों तक के बच्चे इन रियलिटी शोज का हिस्सा बनते हैं. उनके पेरेंट्स, उनके रिश्तेदार और बहुत बार उनके डांस टीचर्स तक इस शो में नजर आते हैं. जिनका फैसला करते हैं कुछ जजेस जो खुद डांस में माहिर होते हैं. लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब टीवी पर सिर्फ एक डांस रियलिटी शो का राज हुआ करता था. जिसके दीवाने बड़े से लेकर छोटे सभी लोग हुआ करते थे. और, पूरा परिवार एक साथ ये शो देखा करता था.

इस नाम से बनाई पहचान

इस डांस रियलिटी शो का नाम था बूगी वूगी. इस शो में मशहूर एक्टर और टीवी होस्ट जावेद जाफरी मुख्य जज के रूप में नजर आए थे. इसके अलावा उनके भाई नावेद और रवि बहल भी शो जज किया करते थे. पहली बार बूगी वूगी शो टीवी पर आया था साल 1996 में. इस शो के करीब 7 सीजन टेलीकास्ट हुए थे. जो अलग अलग कैटेगरी और उम्र के पार्टिसिपेंट्स के लिए हुए. कुछ शोज में सिर्फ बच्ची ही नजर आए. कुछ सीजन में युवाओं को कॉम्पीट करने का मौका मिला. और, कोई सीजन सिर्फ डांस की शौकान मम्मियों के लिए बना.

यहां देख सकते हैं शो

बूगी वूगी नाम का ये डांस रियलिटी शो सोनी टीवी पर टेलिकास्ट होता था. शो पहली बार टेलिकास्ट हुआ साल 1996 में. इसके बाद 30 मार्च 2014 को ये आखिरी बार टेलीकास्ट हुआ. इस शो के करीब सात सीजन आ चुके हैं. जो यू ट्यूब पर परचेज करके देखे जा सकते हैं. इसके अलावा कुछ फ्री वीडियोज भी हैं. लेकिन वो पूरे नही हैं. यदि आप भी उस शो के शौकीन रहे हैं औऱ फिर से बूगी वूगी दौर को देखना चाहते हैं तो यूट्यूब पर परचेस कर देख सकते हैं.



[ad_2]

Source link

x