29 जनवरी को खुलेगा यह IPO, निवेशकों को हर शेयर पर हो सकता है ₹55 का मुनाफा, सचिन हैं ब्रांड एंबेस्डर
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Dr Agarwal’s Health Care IPO: डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर का आईपीओ 29 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक तीन दिनों के लिए खुला रहेगा. ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 55 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है यानी लिस्टिंग पर निवेशकों क…और पढ़ें
Dr Agarwal’s Health Care IPO: आईकेयर सर्विसेज देने वाली डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर का आईपीओ 29 जनवरी 2025 से खुलेगा. निवेशक इस आईपीओ में 31 जनवरी तक निवेश कर सकते हैं. सचिन तेंदुलकर डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर लिमिटेड के ब्रांड एंबेस्डर हैं. शेयरों का अलॉटमेंट 3 फरवरी को संभव है. कंपनी के शेयर 5 फरवरी को लिस्ट होने की उम्मीद है.
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 382 रुपये से 402 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक आवेदन के साथ मिनिमम लॉट साइज 35 शेयरों का है. खुदरा निवेशकों के लिए मिनिमम निवेश राशि 14,070 रुपये है. इस आईपीओ का साइज 3027.26 करोड़ रुपये का है. इस इश्यू में फ्रेश शेयर और ओएफएस दोनों शामिल हैं. इसमें 300 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 2,727.26 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है.
खुलने से पहले ग्रे मार्केट में तूफान
इस आईपीओ का वर्तमान ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 55 रुपये पर है. ऐसे में संभावित लिस्टिंग प्राइस 457 रुपये (कैप प्राइस ₹402 + GMP ₹55) पर हो सकती है. हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए.
IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल
कंपनी आईपीओ में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों में से 195 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी. बाकी पैसे सामान्य कॉरपोरेट मसकदों और इनऑर्गेनिक एक्वीजीशंस के लिए इस्तेमाल होंगे. भारत में 165 और ग्लोबल लेवल पर 15 (अफ्रीका में 9 सहित) फैसिलिटीज के साथ तमिलनाडु स्थित डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर मोतियाबिंद, रिफ्रैक्टिव और अन्य सर्जरी जैसी आईकेयर सर्विसेज देती है.
वित्त वर्ष 2023-24 में रेवेन्यू 31 फीसदी बढ़ा
जुलाई 2024 तक डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर पर 384 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड डेट था. वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का नेट प्रॉफिुट मुनाफा 7.9 फीसदी घटकर 95 करोड़ रुपये रह गया. एक साल पहले यह 103.2 करोड़ रुपये था. ऑपरेशंस से रेवेन्यू 30.9 फीसदी बढ़कर 1,332 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 1,018 करोड़ रुपये था.
(Disclaimer: आईपीओ में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
New Delhi,Delhi
January 27, 2025, 03:01 IST