3 बार दरोगा परीक्षा में फेल हुआ युवक, अचानक जीने लगा लग्जरी लाइफ, पुलिस ने पकड़ा, कहानी सुन रह गई दंग


दरभंगा. दरभंगा में पुलिस की वर्दी पहन ड्यूटी करते सब इंस्पेक्टर को असली दरोगा यातायात प्रभारी कुमार गौरव  ने गिरफ्तार कर लिया. नकली सब इंस्पेक्टर दरभंगा के मिर्जापुर में तब गिरफ्तार किया गया, जब वह वाहन चालक से अवैध उगाही करने में लगा था. गुप्त सूचना के आधार पर यातायात प्रभारी कुमार गौरव छुपकर पहुंचे और शॉल ओढ़कर घात लगाकर पहले नकली दरोगा का कारनामा देखा और फिर गिरफ्तार किया. उसके पास से साढ़े सात हजार रुपये के साथ आई कार्ड भी बरामद हुआ. गिरफ्तार नकली सब इंस्पेक्टर की पहचान अशोक कुमार साह के रूप में हुई है.

अशोक कुमार साह दरभंगा के मनीगाछी थाना इलाके के जगदीशपुर गांव का रहने वाला है. अशोक तीन बार दरोगा की परीक्षा दे चुका है लेकिन वह सफल नहीं हुआ. शरीर पर वर्दी पहने का जब शौक पूरा नहीं हुआ तब उसने न सिर्फ नकली वर्दी पहन ली बल्कि यातायात पुलिस का सब इंस्पेक्ट बात खुद सड़कों पर खड़े होकर ड्यूटी बजाता और ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले से अवैध कमाई करता था. साथ ही घरवालों को पुलिस ने नौकरी की बात बताकर घर से निकलता और दरभंगा के अलग-अलग चौक चौराहे पर अपना रुतबा झाड़ मोटी कमाई भी कर लेता था.

बड़े अरमान से यूपी पुलिस की परीक्षा देने पहुंचा युवक, जैसे ही दिखाया एडमिट कार्ड, दौड़ती आई क्राइम ब्रांच की टीम

वर्दी के रौब दिखा करता था वसूली
पुलिस गिरफ्त में आए अशोक की मानें तो तकरीबन आठ-नौ महीने से वह इस तरह दरभंगा पुलिस के अलावा आम लोगों की आंख में धूल झोंककर लगातार वर्दी के रौब दिखा वसूली करता था.  इस संबंध में सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शहर नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चौक पर नो एंट्री में घुसे वाहनों से एक फर्जी दारोगा पैसे की उगाही कर रहा है. तत्काल यातायात थानाध्यक्ष कुमार गौरव को भेजकर जांच करवाई तो वह दरोगा फर्जी पाया गया, जिसे गिरफ्तार कर लाया गया.

‘मैं लौट आया, अच्छे से पहचान लो…’ जोगी बनकर गांव पहुंचा युवक, फिर जो किया, सिहर गए ग्रामीण

पूछताछ में उसने बताया कि वह तीन बार दरोगा भर्ती परीक्षा दे चुका है, जिस कारण वह दरोगा के तौर-तरीके जानने लगा था. वह प्रॉपर रूप से वर्दी पहनकर रौब जमाते हुए अवैध उगाही करता था. सदर डीएसपी ने बताया कि उसके पास से कुछ कागजात भी बरामद हुए हैं. उसके बरामद मोबाइल की भी जांच की जा रही है.

Tags: Bihar News, Darbhanga news, Weird news



Source link

x