3 साल पहले T20I मैच खेलने वाले प्लेयर की वापसी, टी20 वर्ल्ड कप 2021 में बना था ‘विलेन’


Varun Chakravarthy- India TV Hindi

Image Source : GETTY
Varun Chakravarthy

India vs Bangladesh T20 Series: बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम में युवा और अनुभवी प्लेयर्स को चांस मिला है। कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को मिली है। भारतीय टी20 टीम में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है। पिछले कुछ सालों में उन्होंने आईपीएल में अपने खेल को बेहतर किया था और कोलकाता नाइट राइडर्स को कई मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। 

वरुण चक्रवर्ती ने साल 2021 में किया था डेब्यू

वरुण चक्रवर्ती ने भारतीय के लिए T20I में साल 2021 में श्रीलंका दौरे पर डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2021 में युजवेंद्र चहल की जगह चांस मिला था। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2021 में वरुण ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था। उनके खिलाफ विरोधी बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए थे। इसी वजह से उन्होंने अपना आखिरी T20I मैच साल 2021 में ही खेला था। 

टी20 वर्ल्ड कप में किया था खराब प्रदर्शन

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में वरुण चक्रवर्ती ने तीन मुकाबले खेले, जिसमें वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 33 रन, न्यूजीलैंड के खिलाफ चार ओवर में 23 रन दिए। इसके बाद उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच 3 ओवर 15 रन दिए थे। टी20 वर्ल्ड कप में वह बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। उस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी। इसी वजह से टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। वरुण ने अभी तक भारत के लिए 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ दो ही विकेट हासिल किए हैं। 

IPL में किया दमदार प्रदर्शन

आईपीएल के पिछले दो सीजन में वरुण चक्रवर्ती ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने साल 2023 में 20 विकेट और आईपीएल 2024 में 21 विकेट हासिल किए थे और अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में सफल रहे हैं। इसी वजह से सेलेक्टर्स ने उनकी भारतीय टी20 टीम में वापसी करवाई है। 

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड: 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी

यह भी पढ़ें: 

BCCI ने T20 सीरीज के लिए स्क्वाड का किया ऐलान, इन 15 प्लेयर्स को मिली जगह; ये खिलाड़ी कप्तान

भारतीय टीम में हुई रफ्तार के सौदागर की एंट्री, 150 किलोमीटर की गति से फेंकता है गेंद

Latest Cricket News





Source link

x