3 Effective Home Remedies For White Hair, Kalonji For White Hair, Safed Baalon Ke Gharelu Upay – सफेद बालों को फिर से काला बना देती हैं घर की ये 3 चीजें, कलौंजी भी आती है काम


सफेद बालों को फिर से काला बना देती हैं घर की ये 3 चीजें, कलौंजी भी आती है काम

Kalonji For White Hair: इस तरह काले होने लगेंगे सफेद बाल. 

White Hair Remedies: उम्र बढ़ने पर तो बाल सफेद होते ही हैं, साथ ही आजकल की व्यस्त और खराब जीवनशैली भी बालों को समय से पहले सफेद करने लगती है. बालों को फिर से काला करने के लिए लोग अलग-अलग तरह की हेयर डाई और कलर इस्तेमाल करते हैं लेकिन ये डाई बालों पर बनावटी नजर आती है और देखने में अच्छी नहीं लगती खासकर तब जब कुछ बाल ही सफेद हुए हों और डाई से काले बाल भी रंग जाएं. ऐसे में आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां आपके लिए ऐसे घरेलू नुस्खे बताए जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल बालों को प्राकृतिक रूप से काला करता है. इन नुस्खों में कलौंजी (Kalonji), नारियल तेल और करी पत्ते जैसी रसोई की आम चीजों का ही इस्तेमाल किया जाता है. 

त्वचा पर सुंदरता बिखेर देते हैं संतरे के छिलके, इन 5 तरीकों से Orange Peels को चेहरे पर लगा सकती हैं आप 

सफेद बालों को काला करने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Darken White Hair

करी पत्ता 

इस नुस्खे को आजमाने के लिए आपको नारियल तेल और करी पत्तों (Curry Leaves) की जरूरत होगी. मुट्ठीभर करी पत्ते लेकर पीस लें और उसमें 2 चम्मच आंवले का पाउडर डालें. इस मिश्रण में नारियल तेल डालें और गर्म करें. बालों पर इस मिश्रण को आधा घंटा लगाए रखने के बाद सिर धो लें. नियमित इस्तेमाल से बाल जड़ों से काले होने लगते हैं. 

नारियल तेल 

नारियल तेल का सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो यह बालों को गहरा काला रंग तो देता ही है, साथ ही बाल सफेद होने से भी रोकता है. समय से पहले सफेद हो रहे बालों के लिए यह नुस्खा खासतौर से रामबाण साबित होता है. नारियल का तेल (Coconut Oil) लें और इसमें नींबू का रस मिला लें. इस तेल को गर्म करें. जब तेल हल्का गर्म हो तो इससे पूरे सिर की मालिश करें. हफ्ते में 2 से 3 बार इस नुस्खे को आजमाया जा सकता है. 

कलौंजी 

कलौंजी के काले दाने बालों को भी काला कर देते हैं. इसके इस्तेमाल के लिए कलौंजी के दानों को पीसकर मेहंदी (Mehndi) में मिलाएं और पानी या काली चाय के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें. यह पेस्ट अच्छी हेयर डाई की तरह काम करता है. इसे बालों पर 40 से 50 मिनट लगाए रखने के बाद सिर धो लें. आपको बाल काले नजर आने लगेंगे. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.



Source link

x