3 Grey Hairs Problem Natural Remedy, 1 Mahine Me Safed Bal Kaise Karen Kala – इन 3 नुस्‍खों को अपनाकर सफेद बालों को जड़ से कर सकती हैं काला


इन 3 नुस्‍खों को अपनाकर सफेद बालों को जड़ से कर सकती हैं काला

बढ़ते प्रदूषण और गलत खान-पान के कारण 18-19 साल की उम्र में ही बाल सफेद होने लग जा रहे हैं.

Fruits for hair care : बालों में सफेदी आने का मतलब होता है आप एक मैच्योर उम्र में आ गए हैं. साथ ही, ये आपके अनुभवों की तरफ भी इशारा करते हैं. लेकिन बढ़ते प्रदूषण और गलत खान-पान के कारण 18-19 साल की उम्र में ही बाल सफेद होने लग जा रहे हैं. जिससे निजात पाने के लिए लोग डाई, महंगे शैंपू और दवाईयों का सेवन कर रहे हैं. हम आपको यहां पर आंवले से तैयार 3 हेयर मास्क (3 amla hair mask) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने सफेद बालों को काला कर सकती हैं. इससे आपके बाल नैचुरल ब्लैक हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें

गर्मियों में बढ़े हुए यूरिक एसिड में केवल 1 सप्ताह खा लीजिए यह साग, गाठिया का दर्द हो जाएगा गायब और पेट भी रहेगा दुरुस्त

बाल काले करने के 3 घरेलू नुस्खे – 3 home remedies to blacken hair

आंवला हेयर मास्क 1

Latest and Breaking News on NDTV

नारियल तेल (nariyal tel ke fayde) में ताजे आंवले काटकर एक पैन में गैस की आंच पर चढ़ा दीजिए. इसे आंच पर तब तक पकाएं जब तक आंवले के टुकड़े जलकर काले न हो जाएं. फिर आप गैस बंद कर दीजिए. अब मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दीजिए. फिर इस तेल को छानकर बोतल में भर लीजिए. अब आप बाल धोने से 3 घंटे पहले बालों की जड़ों में अच्छी तरह लगा लीजिए, इसके बाद हेयरवॉश करिए. कुछ ही दिनों में आपके सफेद बाल काले होने लगेंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

आंवला हेयर मास्क 2

नींबू (lemon for hair care) के रस में आंवला पाउडर (amla hair mask) मिक्स करके बालों पर लेप की तरह लगा लीजिए. फिर कुछ घंटे बाद हेयरवॉश करिए. यह भी तरीका आपके बालों को काला करेगा.

Latest and Breaking News on NDTV

आंवला हेयर मास्क 3

25 ग्राम आंवला, आधा चम्मच कॉफी व 50 ग्राम मेहंदी के मिश्रण को दूध में भिगोकर बालों में लगाएं. 1 घंटे तक बालों में लगा रहने दीजिए. इसके बाद हेयर वॉश कर लीजिए, ऐसा सप्ताह में 2 बार करें. इससे भी आपके बालों की सफेदी कम हो सकती है. 

Mahashivratri 2024: इस साल कब है महाशिवरात्रि का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि


 



Source link

x