30 करोड़ का बजट, 108 करोड़ की कमाई, फिल्म में प्यार पर भारी पड़ गई थी कार्तिक आर्यन की दोस्ती



ld8o296o kartik 30 करोड़ का बजट, 108 करोड़ की कमाई, फिल्म में प्यार पर भारी पड़ गई थी कार्तिक आर्यन की दोस्ती

कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कमाल दिखा देती हैं कि न नाम बड़े, न बजट बड़ा, न शानदार लोकेशन- उसके बावजूद फिल्म दर्शकों के दिलो दिमाग पर छा जाती है. जिसके बाद फिल्म की कमाई इस तेजी से रफ्तार पकड़ती है कि लागत से दुगनी, तिगुनी कमाई कर जाती है. और, उस फिल्म के एक्टर्स रातों रात सितारा बन जाते हैं. कार्तिक आर्यन की ये फिल्म भी ऐसी ही फिल्मों की फेहरिस्त में शुमार है. जिसमें प्यार और दोस्ती के तराजू पर चढ़े तीन सितारे. आखिर में सच्ची दोस्ती जीत गई. क्या आप जानते हैं ये कौन सी फिल्म है. ये फिल्म है सोनू के टीटू की स्वीटी.

बजट से तीन गुना ज्यादा कमाई

इस फिल्म में कार्तिक आर्यन थे. उनके दोस्त टीटू की भूमिका में थे सनी सिंह और स्वीटी के रोल में थी नुसरत भरूचा. फिल्म रिलीज होने तक इन तीनों में सबसे जाना माना नाम कार्तिक आर्यन का ही था. फिल्म की स्टोरी इन तीन सितारों के इर्द गिर्दु घूमती है. लेकिन ये कोई लव ट्रायंगल मूवी नहीं थी. बल्कि दोस्ती और प्यार में कौन किस पर भारी पड़ता है, इस पर बेस्ड मूवी थी. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, ऋषिकेश, मुंबई जैसी जगहों पर हुई. इस तरह से मूवी मात्र 30 करोड़ रु. में बनकर तैयार हो गई. जिसने कमाई के मामले में 103.83 करोड़ रु. के आंकड़े को छू लिया.

ऐसी थी फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी दो दोस्त सोनू और टीटू की है. इन दोनों जिगरी दोस्तों के बीच एक दिन स्वीटी नाम की लड़की आ जाती है. स्वीटी शुरु में सबको बहुत पसंद आती है. टीटू के घर का हर सदस्य स्वीटी का फैन हो जाता है. लेकिन ये जरूरत से ज्यादा अच्छापन सोनू यानी कि कार्तिक आर्यन को पसंद नहीं आता. और, वह उसकी खामियां ढूंढने लगता है. इस तरह कहानी आगे बढ़ती है और ये देखना दिलचस्प होता है कि टीटू दोस्ती और प्यार में से किसे चुनता है. मजेदार स्टोरी और कॉमिक टाइमिंग की वजह से फिल्म को युवा फैन्स ने खूब पसंद किया.



Source link

x