30 साल के खिलाड़ी ने डेब्यू टेस्ट में रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ यह करिश्मा
SA vs PAK, 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी 26 दिसंबर से मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट का आगाज हुआ, जिसमें डेब्यू करते हुए 19 साल के सैम कोंस्टास ने शानदार अर्धशतक जड़ने का बड़ा कारनामा किया। वहीं, दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच भी आज से टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया। सेंचुरियन के स्पोर्ट्स पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मेजबान साउथ अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम का टॉप आर्डर बुरी तरह लड़खड़ा गया। कप्तान शान मसूद और सैम अयूब की सलामी जोड़ी 16 ओवर से पहले ही 40 रन के भीतर पवेलियन लौट गई।
पाकिस्तान का खराब आगाज
सलामी जोड़ी के पवेलियन लौटने के बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। खराब फॉर्म से गुजर रहे पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम ने एक बार फिर निराश किया। बाबर सिर्फ 4 रन बनाकर डेन पीटरसन का शिकार बने। इसके बाद सऊद शकील भी 14 रन बनाकर 19वें ओवर में चलते बने। इस तरह पाकिस्तान ने 56 रन के भीतर अपने 4 विकेट खो दिए। इस दौरान साउथ अफ्रीका के एक गेंदबाज ने अपने पहले ही टेस्ट में विकेट लेकर नया इतिहास रच दिया।
टेस्ट में बना नया कीर्तिमान
दरअसल, पाकिस्तान को शान मसूद के रुप में पहला झटका लगा। मसूद सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए। साउथ अफ्रीका के 30 साल के गेंदबाज कॉर्बिन बॉश ने अपने डेब्यू टेस्ट की पहली ही गेंद पर शान मसूद को आउट करते हुए बड़ा कारनामा कर दिया। कॉर्बिन बॉश अपने टेस्ट क्रिकेट की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। कॉर्बिन साल 2024 में वेस्टइंडीज के शमर जोसेफ और साउथ अफ्रीका के 30 साल के गेंदबाज त्सेपो मोरकी के बाद ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार है कि एक कैलेंडर ईयर में तीन गेंदबाजों ने यह उपलब्धि हासिल की है।
WTC फाइनल की रेस में सबसे आगे SA
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC फाइनल के लिहाज से काफी अहम है। पाकिस्तान भले ही WTC फाइनल की रेस से बाहर हो चुका हो लेकिन साउथ अफ्रीका के पास फाइनल में जाने की 90 प्रतिशत संभावना है। हालांकि इसके लिए साउथ अफ्रीकी टीम को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में से एक मैच अपने नाम करना होगा। WTC टेबल में साउथ अफ्रीका 63.33 PCT के साथ टॉप पर है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर जबकि भारत तीसरे स्थान पर है।