30 हजार छात्रों का 4 साल का इंतजार खत्म, B.Sc नर्सिंग की परीक्षा शुरू, स्टूडेंट बोले- श्रीराम की तरह रखा धैर्य


आकाश निषाद/जबलपुर. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को 14 वर्ष का वनवास मिला था. उन्होंने 14 वर्षों तक परेशानियों का सामना किया. ऐसे ही कहानी मध्यप्रदेश के 30 हजार मेडिकल साइंस के नर्सिंग स्टूडेंट्स की है. बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर रहे ये स्टूडेंट्स 4 साल से परीक्षाएं नहीं दे पा रहे थे. बता दें कि निजी नर्सिंग कॉलेज के फर्जीवाड़ा के कारण ये परीक्षाएं नहीं हो पा रही थीं. मामला कोर्ट में जाने के कारण करीब 4 साल बीत गए. आखिरकार स्टूडेंट की धैर्य की परीक्षा बुधवार को खत्म हुई. स्टूडेंट्स जब बीते दिनों परीक्षा देने पहुंचे तो उन्हें लगा कि अब वह दिन दूर नहीं जब उनके सपने साकार होंगे.

नर्सिंग कॉलेज के सूरज यादव ने लोकल18 को बताया कि भगवान श्रीराम ने 14 वर्ष तक वनवास काटा. इस तरह हम सभी नर्सिंग स्टूडेंट का भी यह 4 वर्ष का सफर वनवास की तरह ही रहा. लेकिन हमने भी श्रीराम की तरह धैर्य नहीं खोया. यूनिवर्सिटी ने मंजिल तक पहुंचाने का पहला दरवाजा खोल दिया है. अब वह दिन दूर नहीं जब हमारे सपनों में पंख लग जाएंगे.

डिप्रेशन में थे; लोग कहते थे- फेल तो नहीं हो गई
नर्सिंग स्टूडेंट पूनम साहू ने लोकल18 को बताया कि 4 साल से डिप्रेशन में थी. सभी एक ही प्रश्न पूछते थे. आखिर परीक्षाएं कब होंगी. वहीं कुछ लोगों को लगता था कहीं फेल तो नहीं हो गए हैं. यह 4 साल हमारे लिए कोरोना काल से भी ज्यादा परेशानी से भरे हुए थे. दिन-रात सिर्फ करियर की ही चिंता सताती थी. अब परीक्षाएं शुरू हो गईं, इतना ही हमारे लिए काफी है.

181 परीक्षा केंद्र में 30 हजार परीक्षार्थी पहुंचे
यूनिवर्सिटी ने परीक्षा के लिए 181 केंद्र बनाए थे. इसमें बीएससी फर्स्ट ईयर 2020-21, बीएससी थर्ड ईयर 2019-20 और एमएससी फर्स्ट ईयर 2020-21 की परीक्षाएं आयोजित की गईं. यह परीक्षाएं 20 दिन तक चलेंगी.

FIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 20:02 IST



Source link

x