3000 किलोमीटर पैदल सफर! कौन है तिरंगा लेकर पैदल यात्रा कर रहा ये युवक? जानिए इसका मिशन


खंडवा. उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से निकला एक युवक पैदल ही 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर रहा है. हाथ में तिरंगा लिए हुए पैदल यात्रा पर निकला युवक 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए निकला है. युवक पहले चार धाम यात्रा भी पैदल कर चुका है. यह युवक 3 महीने से लगातार पैदल चल रहा हैं. एक हाथ में तिरंगा तो दूसरे हाथ में त्रिशूल लिए यह युवक ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेगा.

सोईत कश्यप ने बताया कि सबसे पहली यात्रा चारधाम की थी जिसे 3 महीने में पूरी किया था. उसके बाद 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा शुरू की. मन में पहले से ही प्रभु के प्रतीक्षा थी कि 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करूं और मैं इस यात्रा पर निकल पड़ा. फ़िलहाल केदारनाथ के दर्शन किए है और उज्जैन महाकाल के दर्शन भी कर चुका हूं. अब ओंकारेश्वर भगवान के दर्शन के लिए निकला हूं.

तीन हजार किलोमीटर का यात्रा तय
उन्होंने बताया- “मेरे पास सारा सामन मौजूद है. कई लोग मदद भी कर देते है. मै प्रतिदिन 50 किलोमीटर चल लेता हूं और अभी तक 3000 किलोमीटर की यात्रा तय कर चुका हूं.” सफर के दौरान रास्ते में इन्हें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जैसे खराब मौसम, बरसात, आंधी तूफान. लेकिन थोड़ी देर आराम कर लेते हैं और जैसे ही मौसम शांत होता है फिर से अपनी पदयात्रा शुरू कर देते हैं.

युवाओ को दे रहे देशभक्ति का संदेश
युवाओं में देश भक्ति की अलख जगे इसलिए अपने देश का गौरव तिरंगा हाथ में लेकर चल रहे हैं. उन्हें अपने देश पर गर्व है. इस देश की पुरानी संस्कृति को देखना और उन्हें जीवन भर याद रखें इसीलिए यह युवक यात्रा पर निकले हैं. जगह-जगह इनका स्वागत भी किया जा रहा है जिससे इनका उत्साहवर्धन हो रहा हैऔ रइन्हें और आगे बढ़ने की ऊर्जा मिल रही है.
Edited By- Anand Pandey

FIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 02:37 IST



Source link

x