300000 करोड़ की बोली, 89 लाख निवेशक, अब लॉटरी सिस्टम से मिलेगा बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO, जानिए अलॉटमेंट प्रोसेस


हाइलाइट्स

बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO 67 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ.6560 करोड़ की डिमांड के मुकाबले 3.2 लाख करोड़ की बोली मिलीं.इस आईपीओ के लिए 89 लाख निवेशकों ने आवेदन किया है.

Bajaj Housing Finance IPO: आईपीओ मार्केट में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के इश्यू ने नया रिकॉर्ड बनाया है. 6560 करोड़ जुटाने के लिए आए इस आईपीओ को 3.2 लाख करोड़ की बोलियां मिलीं. 11 सितंबर को यह इश्यू क्लोज हुआ और करीब 67 गुना सब्सक्राइब हुआ. इस आईपीओ के लिए 89 लाख निवेशकों ने आवेदन किया. अब सवाल है कि जब इश्यू इतने भारी पैमाने पर ओवर सब्सक्राइब हुआ है तो हर किसी निवेशक को नहीं मिलने वाला है. कुछ लक्की निवेशकों को ही बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ अलॉट होगा.

क्या आप जानते हैं कि आईपीओ का अलॉटमेंट किस तरह किया जाता है और इसका क्या प्रोसेस होता है. आइये आपको विस्तार से बताते हैं.

FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 09:12 IST



Source link

x