31 दिसंबर-1 जनवरी के लिए बदल गया पटना का ट्रैफिक प्लान, घर से निकलने से पहले देख लें तुरंत रूट



HYP 4886218 cropped 31122024 115334 20241231 115327 watermark 2 31 दिसंबर-1 जनवरी के लिए बदल गया पटना का ट्रैफिक प्लान, घर से निकलने से पहले देख लें तुरंत रूट

पटना.अगर आप 31 दिसंबर की रात या 1 जनवरी 2025 को पटना में न्यू ईयर मनाने या घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. न्यू ईयर के अवसर पर पटना ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में कई बदलाव किए हैं.

हर साल देखा जाता है कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को पटना के प्रमुख स्थानों जैसे सिटी सेंटर मॉल, संजय गांधी जैविक उद्यान, इको पार्क, कुम्हरार पार्क, पंचमुखी हनुमान मंदिर, महावीर मंदिर, चिल्ड्रन पार्क जैसे जगहों पर भारी भीड़ उमड़ती है. ऐसे में जश्न के दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या से बचने के लिए प्रशासन ने विशेष व्यवस्था लागू की है.

यहां करें अपने वाहनों को पार्क
बेली रोड स्थित बिहार म्यूजियम आने वाले लोग म्यूजियम के ऑपोजिट वाले लेन में अपनी गाड़ियों को पार्क कर सकते हैं. सिटी सेंटर मॉल जाने वाले लोग गांधी मैदान में अपनी गाड़ियों को पार्क कर सकते हैं.

तारामंडल और इस्कॉन मंदिर जाने वाले लोग मिलर स्कूल के ग्राउंड में और वीरचंद पटेल मार्ग के सर्विस लेन के दोनों फ्लैंक में अपनी गाड़ियों को पार्क कर सकते हैं. महावीर मंदिर जाने वाले लोग बुद्ध स्मृति पार्क के मल्टी लेवल पार्किंग का प्रयोग कर सकते हैं. यहां आपके वाहन सुरक्षित भी रहेंगे और जाम की स्थिति भी उत्पन्न नहीं होगी. इसके साथ ही जीपीओ गोलंबर से पश्चिम आर ब्लॉक चौराहा तक एक लेन में व्यवस्थित रूप से पार्किंग कर सकते हैं.

राजधानी वाटिका में आने वाले लोग अटल पथ के एक लेन के दोनों फ्लैंक में पार्किंग कर सकते हैं. ध्यान रहें, हार्डिंग रोड या स्ट्रैंड रोड को नो पार्किंग जोन बनाया गया है. यहां अगर गाड़ियां पार्क होगी तो क्रेन आपके गाड़ियों को उठा लेगी. चिड़ियाघर जाने वाले लोग वेटनरी कॉलेज के खाली मैदान में अपनी गाड़ियों को पार्क कर सकते हैं. कुम्हरार पार्क के पास सड़क के दोनों किनारे कच्ची फ्लैंक में वाहन पार्किंग की व्यवस्था होगी.

ट्रैफिक पुलिस की बातों को जरूर सुनें
बुद्धमार्ग में अगर गाड़ियों का लोड बढ़ता है तो आपके वाहनों को डाइवर्ट कर दिया जायेगा. पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने लोगों से अपील किया है कि ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का जरूर पालन करें और उनसे बहसबाजी नहीं करें. ग्राउंड की स्थिति को देखते हुए कुछ मार्गों पर रूट को डाइवर्ट किया जा सकता है. इसीलिए निर्देशों का पालन जरूर करें और यातायात नियमों का पालन करते हुए नए साल के जश्न को मनाएं.

Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS, Traffic Alert



Source link

x