32000 का बैंक बैलेंस, 9 लाख के शेयर, 6.50 लाख रुपये के जेवर, जानिए कितनी संपत्ति की मालकिन हैं स्वाति मालीवाल


हाइलाइट्स

स्वाति मालीवाल ने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति 19,22,519 रुपये बताई थी.उन्होंने शेयर और बॉन्ड मार्केट में भी निवेश किया है.स्वाति मालीवाल के पास 6,62,450 रुपये के जेवर हैं.

Swati Maliwal Net Worth: दिल्ली की सियासत आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के आरोपों से गरमाई हुई है. उन्होंने मारपीट व बदसलूकी के आरोप अपनी ही पार्टी के नेताओं पर लगाए हैं. हालांकि, पार्टी ने उनके आरोपों को बेबुनियाद बताया है. दिल्ली से लेकर देश की सियासत में स्वाति मालीवाल के आरोप सुर्खियां बटोर रहे हैं. दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष रह चुकी स्वाति मालीवाल के पद, पॉजिशन और संपत्ति को लेकर भी चर्चे हो रहे हैं.

स्वाति मालीवाल ने इस साल जनवरी में राज्यसभा चुनाव में दिए हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था. खास बात है कि इसमें यह भी बताया कि उन्होंने शेयर और बॉन्ड मार्केट में भी निवेश किया है. आइये आपको बताते हैं आखिर कितनी संपत्ति की मालकिन हैं स्वाति मालीवाल.

ये भी पढ़ें- कभी साइकिल तो कभी पैदल चलकर बेचा दूध, 3 रुपये मिली दिहाड़ी, मेहनत से बदले दिन, अब चलाते 800 करोड़ की कंपनी

तगड़ा बैंक बैलेंस

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल जनवरी में स्वाति मालीवाल ने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति 19,22,519 रुपये बताई. इनमें सिर्फ 20,000 नकद, 32,000 के बैंक डिपॉजिट जबकि शेयरों में 8,90,811 रुपये का निवेश है. इसके अलावा स्वाति मालीवाल ने 3 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट पोस्ट ऑफिस की बचत योजना में किया है, जबकि एलआईसी में 17,138 रुपये का निवेश है.

पोर्टफोलियो में किस कंपनी के शेयर

स्वाति मालीवाल के इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो में एशियन पेंट्स, फाइन ऑर्गेनिक्स, पीडिलाइट, टीसीएस, टाइटन समेत कई अन्य शेयर हैं, जिसमें करीब 9 लाख रुपये का एक्सपोजर है.

ना गाड़ी, ना लोन

इसके अलावा, स्वाति मालीवाल के पास 6,62,450 रुपये के जेवर हैं. इन सभी निवेश की कीमत 19,22,519 रुपये बैठती है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वाति मालीवाल ने इनकम टैक्स रिटर्न में अपनी आमदनी 24,12,470 रुपये बताई है. हैरानी की बात है कि इतना सब होने के बाद भी स्वाति मालीवाल के पास ना कोई गाड़ी और ना ही कोई लोन है.

Tags: AAP, Arvind kejriwal, Share market, Swati Maliwal



Source link

x