33 रन बनाते ही बड़े मुकाम पर पहुंचे जोस बटलर, T20 क्रिकेट की दुनिया में सिर्फ 7 बल्लेबाज ही कर पाए ऐसा


भारत के खिलाफ टी20 मैच में बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर

Image Source : AP
भारत के खिलाफ टी20 मैच में बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर

Jos Buttler T20 Cricket Runs: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हो रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने दमदार फिफ्टी लगाई है और उनकी वजह से ही अंग्रेजों की टीम 100 रनों के पार पहुंचने में कामयाब हुई। इंग्लैंड के बाकी बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए।

दिग्गज प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हुए बटलर

मैच में जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी की और बेहतरीन अर्धशतक लगाया है। उन्होंने 68 रन बनाए हैं, जिसमें 8 चौके और दो छक्के शामिल हैं। मुकाबले में 33 रन बनाते ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 12000 रन पूरे कर लिए हैं। वह टी20 क्रिकेट में बारह हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले कुल 7वें बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले क्रिस गेल, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर टी20 क्रिकेट में 12000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। बटलर टी20 क्रिकेट में 12000 रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले एलेक्स हेल्स ऐसा कर चुके हैं। 

विस्फोटक बल्लेबाजी में हैं माहिर

जोस बटलर हमेशा से ही टी20 क्रिकेट में विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। वह एक बार क्रीज पर टिक गए, तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है। उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। उन्होंने अभी तक टी20 क्रिकेट के 430 मुकाबलों में कुल 12035 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 8 शतक और 84 अर्धशतक निकले हैं। 

बटलर की कप्तानी में जीता था टी20 वर्ल्ड कप का खिताब

जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीत चुकी है। तब इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पटखनी दी थी। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, जहां उसे भारत से 68 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था। 

यह भी पढ़ें: 

अर्शदीप सिंह ने बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान, T20I में सभी भारतीय गेंदबाजों को छोड़ा पीछे; बने नंबर-1

रोहित शर्मा बनाम विराट कोहली, 265 वनडे मैचों के बाद आखिर किसके आंकड़े हैं बेहतर

Latest Cricket News





Source link

x