34 trains including Begumpur will run on changed route till 10th, see list. – News18 हिंदी


पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: अंबाला मंडल के शंभू रेलवे स्टेशन पर 20 दिन से अधिक समय से किसान धरने पर डटे हुए हैं. इससे पंजाब- जम्मू जाने वाली ट्रेनें अंबाला-चंडीगढ़ होकर चलाई जा रही हैं. बेगमपुरा, सियालदह समेत मुरादाबाद मंडल की 34 ट्रेनों का रूट 10 मई तक बदला रहेगा।

आंदोलन के चलते रूट डायवर्जन से तमाम ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इससे कई यात्री रेलवे स्टेशन पर लंबा इंतजार करते भी नजर आए और काफी लोग अपने टिकट भी कैंसिल कर रहे हैं। ट्रेनों की देरी के चलते मंडल में अब तक 5,000 से ज्यादा यात्री अपने टिकट कैंसिल करा चुके हैं.

*किसान आंदोलन के कारण 20 दिन से परेशानी झेल रहे हैं रेल यात्री।*

मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि (15097) भागलपुर-जम्मूतवी-अमरनाथ एक्सप्रेस, (12237) बनारस-जम्मूतवी-बेगमपुरा एक्सप्रेस, (15652) गुवाहटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, (18103) टाटानगर-अमृतसर-जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, (13005) हावड़ा-अमृतसर-पंजाब मेल, (13151) कोलकाता-जम्मूतवी-सियालदह एक्सप्रेस, (13307) धनबाद-फिरोजपुर-गंगा सतलुज एक्सप्रेस, (14617) पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस,(14649) जयनगर अमृतसर सरयू-यमुना एक्सप्रेस, (12491) बरौनी-जम्मूतवी मोरध्वज एक्सप्रेस, (12357) कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस, (12355) पटना जम्मूतवी एक्सप्रेस, (14603) सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस, (12203) सहरसा- अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस, व (12407) न्यूजलपाईगुड़ी व अमृतसर कर्मभूमि एक्सप्रेस,(15933) न्यूतिनसुकिया- अमृतसर एक्सप्रेस, (04651) जयनगर- अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस अंबाला चंडीगढ़-न्यू मोरिडा- सरहिंद-सानेहवाह होकर चलेंगी.

सीनियर डीसीएम ने बताया कि वापसी में अमृतसर से लौटने के दौरान ये सभी ट्रेनें सानेहवाल चंडीगढ़-अंबाला होकर चलेंगी।

Tags: Indian Railways, Local18, Moradabad News



Source link

x