346 रुपये में ऑफिस, लंच, जगह सब मिलेगी, सिर्फ जॉब नहीं! अजीबोगरीब ऑफर के पीछे दिलचस्प है वजह
Last Updated:
जिन लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं, उन्हें फर्म की ओर से अलग ही अवसर दिया जा रहा है. उन्हें एक ऑफर के तहत दुनिया के सामने नौकरीपेशा बने रहने का मौका मिल रहा है.
दुनिया में बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें अपनी ज़िंदगी में वो नहीं मिल पाता, जो वे चाहते हैं. ऐसे में कुछ लोग तो संघर्ष का सामना हंसते-हंसते कर लेते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो नाकामी से शर्मिंदा महसूस करते हैं. ऐसे लोगों के लिए ही पड़ोसी देश चीन की एक फर्म अजीबोगरीब रास्ता ढूंढकर लाई है. सुनने में ये बेहद अजीब है, लेकिन सच है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के हुबेई प्रांत में बेरोजगार लोगों को अनोखा मौका मिल रहा है. जिन लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं, उन्हें फर्म की ओर से एक ऑफर के तहत दुनिया के सामने नौकरीपेशा बने रहने का मौका मिल रहा है. इसके लिए उन्हें फर्म को पैसे देने होते हैं और वो उन्हें अपना मान-सम्मान बचाए रखने का मौका देती है.
अजीब है, पर कर रहे हैं लोग
चीन में लोगों की नौकरियां जाना कोई बड़ी बात नहीं है. इस आपदा में भी अवसर ढूंढने वालों की कमी नहीं है. ऐसे में हुबेई प्रांत में मौजूद यहां की एक फर्म लोगों को अनोखा ऑफर दे रही है. वे सिर्फ 346 रुपये खर्च करके रोज़ाना एक ऐसी जगह पर आ सकते हैं, जहां पर उन्हें ऑफिस का फील मिलेगा. वे यहां आकर ऑफिस की तरह बैठ सकते हैं, लंच कर सकते हैं और लोगों को ये दिखा सकते हैं कि वो बेरोज़गार नहीं है. ये हुबेई प्रांत में खुला हुआ एक ऑफिस स्पेस है, जो नौकरी न होने से असहज महसूस करने वाले लोगों को इस मानसिक स्थिति से बचाने का दावा करता है.
लोगों ने दिए मिले-जुले रिएक्शन
इस ऑफिस स्पेस में सामान्य ऑफिस की तरह सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहने का मौका मिलेगा. उन्हें इसके लिए करीब 30 युआन देने होते हैं. वहीं अगर कोई लेदर वाली बॉस चेयर पर बैठकर फोटो खिंचाना चाहता है और अपने दोस्तों और परिवार को ये दिखाना चाहता है कि वो अच्छी नौकरी कर रहा है, तो उसे इसके लिए 50 युआन 606 रुपये देने होंगे. इस सर्विस के बारे में सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा – इस तरह दिखावे की ज़रूरत नहीं है, ये पलायनवाद को बढ़ावा देता है. वहीं एक यूज़र का कहना था कि ऐसे मानसिक तनाव थोड़ा कम हो सकता है.
January 20, 2025, 08:51 IST