38 साल का आदमी, अब तक जो भी कहा सब सच निकला, 2025 के ल‍िए की गजब भव‍िष्‍यवाणी



nicolas aujula predictions for 2025 2024 12 f273177067323f0a33d01e3a62b164e9 38 साल का आदमी, अब तक जो भी कहा सब सच निकला, 2025 के ल‍िए की गजब भव‍िष्‍यवाणी

पूरी दुन‍िया नए साल के जश्न में डूबी हुई है. लेकिन बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं क‍ि नया साल उनके ल‍िए कैसा होगा? देश-दुन‍िया के ल‍िए कैसा होगा? बाबा वेंगा ने तो 2025 में धरती पर तबाही आने की आशंका जताई है. लेकिन आज हम आपको 38 साल के एक ऐसे शख्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं, ज‍िसने अब तक जो भी भव‍िष्‍यवाणी की है, सब सच निकली है. इसी शख्‍स ने पहली बार बताया था क‍ि 2018 में कोरोना जैसी महामारी आने वाली है, जिसमें लाखों लोग मारे जाएंगे. अब इसी शख्‍स ने 2025 के ल‍िए भव‍िष्‍यवाण‍ियां की हैं. आप भी जानकर हैरान रह जाएंगे.

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन के रहने वाले हिप्नोथेरेपिस्ट निकोलस औजुला ने दुन‍िया को लेकर खतरनाक भव‍िष्‍यवाणी की है. औजुला ने कहा, 2025 में थर्ड वर्ल्‍ड वार होना तय है. यह एक ऐसा साल होगा, जहां करुणा नहीं होगी. धर्म और राष्‍ट्रवाद के नाम पर लोग एक दूसरे के गले काटते नजर आएंगे. राजनीत‍िक हत्‍याएं होंगी. बुराई और ह‍िंसा इस धरती को अपनी कैद में ले लेगी. निकोलस औजुला ने भव‍िष्‍यवाणी की है क‍ि नए साल में लैब में अंगों का निर्माण होगा. अत्‍यध‍िक बार‍िश होगी, विनाशकारी बाढ़ आएगी. इससे लाखों घरों को नुकसान होगा. लाखों लोग बेघर हो जाएंगे. समुद्र का जलस्‍तर तेजी से बढ़ेगा, जिसमें कई शहर डूब जाएंगे. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्‍टार्मर का राजनीत‍िक पतन हो जाएगा. दुन‍िया में महंगाई तेजी से बढ़ेगी. इतना ही नहीं, ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और हैरी के बीच सुलह हो जाएगी.

क‍िस-क‍िसकी सटीक भव‍िष्‍यवाणी की
निकोलस औजुला का दावा है क‍ि जब वे 17 साल के थे, तभी उनके सपने में कोई आता है और आगे के बारे में बता जाता है. उन्‍होंने अब तक जो भी भव‍िष्‍यवाणी की है, वो सबकुछ उसी सपने के आधार पर है. आपको यकीन नहीं होगा क‍ि औजुला ने ही अमेर‍िका के सबसे बड़े आंदोलनों में से एक ब्लैक लाइव्स मैटर, डोनाल्‍ड ट्रंप की जीत, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में वृद्धि , नोट्रे डेम आग, कोविड, रोबोट आर्मी के बारे में सटीक भव‍िष्‍यवाणी की थी. ये सब अब तक सच साबित हुई हैं.

कब आए चर्चा में
निकोलस ने बताया क‍ि जब वे किशोरावस्‍था में थे, तभी अहसास हुआ क‍ि उनके पास इस तरह की मानस‍िक क्षमता है. कुछ द‍िनों के ल‍िए वे कोमा में चले गए. उन्‍हें पिछले जन्‍म के नजारे दिखने लगे. निकोलस ने कहा, मैंने देखा क‍ि मैं मिस्र में एक रानी हूं. चीन में एक दर्जी के रूप में काम कर रहा हूं और ह‍िमालय पर एक नन हूं. अफ्रीका में जब मेरा जन्‍म हुआ तो एक जादूगरनी के रूप में हुआ. फ‍िर मेरा जन्‍म एक शेर के रूप में भी हुआ. ऐसे कई अलग-अलग अनुभव हैं, जो मुझे भव‍िष्‍यवाणी करने की ताकत देते हैं. हमें पता है क‍ि मृत्‍यु अंत नहीं है, क्‍योंक‍ि आत्‍मा कभी नहीं मरती. हम फ‍िर जन्‍म लेते हैं.

Tags: Ajab Gajab, Bizarre news, Trending news, Viral news



Source link

x