4 जुलाई को होगा भारतीय ओलंपिक संघ का चुनाव, पहलवानों और सरकार से बातचीत के बाद फैसला


Wrestling Federation Elections: भारतीय ओलंपिक संघ चार जुलाई को भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव कराएगा. जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश महेश मित्तल कुमार भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनावों के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है.

भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बृजभूषण शरण सिंह पर कई महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. जिसकों लेकर दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर भी दर्ज की हैं. पहलवानों ने बीते बुधवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की थी जिसमें उन्होंने अपनी सभी मांगों से खेल मंत्री को अवगत कराया था. 

सरकार ने पहलवानों को आश्वासन दिया था कि 15 जून तक बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा. साथ ही कुश्ती महासंघ के चुनाव कराने और प्रदर्शनकारी पहलवानों पर दर्ज एफआईआर वापस लेने की बात भी कही थी. इसके बाद पहलवानों ने अपना प्रदर्शन 15 जून तक के लिए स्थगित करने का ऐलान किया था. हालांकि पहलवानों ने इसके बाद शनिवार को बृजभूषण सिंह पर दबाव डालने के आरोप लगाए थे. 

पहलवानों ने आरोप लगाया कि डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह यौन उत्पीड़न के पीड़ितों पर बयान बदलने के लिए दबाव डाल रहे हैं और अगर 15 जून तक उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो वे अपना प्रदर्शन फिर शुरू करेंगे. 

ये भी पढ़ें- 

 

 



Source link

x