4 टेस्ट… 774 रन.. 75 का हुआ बिना हेलमेट के बैटिंग करने वाला दिग्गज, 5 दशक से अटूट है ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
नई दिल्ली. दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर आज 75 साल के हो गए. अपने जमाने में दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों का सामना करने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने अपने डेब्यू सीरीज में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था जो आज भी कायम है. गावस्कर का जन्म 10 जुलाई 1949 को बॉम्बे (अब मुंबई) महाराष्ट्र में हुआ था. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 1971 में की थी. विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करने वाले लिटिल मास्टर ने तब विंडीज की खूंखार पेस अटैक की जमकर बखिया उधेड़ी. बिना हेलमेट के खेलने वाले गावस्कर ने पोर्ट ऑफ स्पेन में अपनी शानदार बैटिंग से सभी को मुरीद बना लिया.
वर्तमान में कॉमेंटेटर की भूमिका निभा रहे सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में विंडीज के खिलाफ डबल सेंचुरी सहित 4 शतक और 3 अर्धशतक जड़कर रिकॉर्ड 774 रन ठोक डाले. इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 154.80 रही. डेब्यू सीरीज में गावस्कर ने विश्व कीर्तिमान कायम किया जो 53 साल बाद भी दुनिया का कोई भी बल्लेबाज तोड़ नहीं सका है.
IND vs ZIM 3rd T20 Playing XI: खलील की वापसी, सीरीज में पहली बार खेलने उतरे ये 3 भारतीय खिलाड़ी
‘शतकवीर’ बैटर को पहली बार मिली रैंकिंग, 46 गेंदों पर सेंचुरी ठोककर टीम को दिलाई थी धमाकेदार जीत
गावकर के चुनिंदा रिकॉर्ड
सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं. उनके नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ 2749 रन बनाने का रिकॉर्ड है. इस टीम के खिलाफ उन्होंने 13 शतक जमाए, जो एक रिकॉर्ड है. सनी गावस्कर 18 अलग अलग खिलाड़ियों संग टेस्ट में 58 शतकीय साझेदारी की है. ये कारनामा करने वाले वह इकलौते क्रिकेटर हैं. गावस्कर 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे. 1970-80 के दशक में इस बल्लेबाज की तूती बोलती थी.
गावस्कर का क्रिकेट करियर
125 टेस्ट मैचों में सुनील गावस्कर ने 10122 रन बनाए जिसमें 34 शतक और 45 अर्धशतक शामिल है. 108 वनडे में गावस्कर के नाम 3092 रन दर्ज है. उन्होंने वनडे में एक शतक और 27 अर्धशतक लगाए. 348 फर्स्ट क्लास मैचों में गावस्कर के बल्ले से 25834 रन निकले जिसमें 81 शतक और 105 अर्धशतक शामिल है.
Tags: Number Game, Sunil gavaskar
FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 17:50 IST