4 से 5 दिन में पूरे मध्य प्रदेश में सक्रिय होगा मानसून, आज इन जिलों में आंधी-बारिश के आसार
भोपाल. मध्य प्रदेश के दक्षिण पूर्वी जिलों में बारिश की शुरुआत हो गई है. राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जबलपुर में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई है. वहीं प्रदेश का सबसे अधिक तापमान छतरपुर में दर्ज किया गया. अगले 4 से 5 दिन के अंदर राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में मानसून अच्छी तरह सक्रिय हो जाएगा.
25 से 26 जून से बंगाल की खाड़ी में बनने वाले सिस्टम से बारिश की गतिविधियों में और तेजी आएगी. खासकर भोपाल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, सागर, सतना, छतरपुर, रीवा, गुना आदि जिलों में मानसून की गतिविधियां बढ़ेंगी. भोपाल में 4 दिनों से बारिश दर्ज की जा रही है. प्रदेश के सभी जिलों को आने वाले 4 से 5 दिन के अंदर अच्छी बारिश होने की संभावना है.
आज इन जिलों में होगी बारिश
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि इंदौर, देवास, धार, मांडू, उज्जैन, बड़वानी, बावनगजा और खरगोन में बिजली के साथ तेज बारिश होने की संभावना है. शाजापुर, सीहोर, मंदसौर, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, धोलावाड़, बुरहानपुर, खंडवा, ओंकारेश्वर, बैतूल, सीधी और सिंगरौली में बिजली के साथ मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. सुबह तक दक्षिण-पश्चिम भोपाल, बैरागढ़, आगर, राजगढ़, हरदा, नीमच, पांढुर्ना, दक्षिण सिवनी, रीवा, मैहर और शहडोल में बिजली के साथ हल्की आंधी चलेगी.
किसानों को सुझाव
मौसम वैज्ञानिक ने किसानों को सलाह दी कि जहां कहीं भी 3 से 4 दिन में वर्षा हुई है, वहां पर खेत की बुआई की तैयारी कर लें. साथ ही आईएमडी की तरफ से भेजे बारिश और बिजली की चेतावनी के मैसेज का खास तौर पर ध्यान दें.
सबसे गर्म रहा छतरपुर
प्रदेश में अधिकतम जिलों में बारिश दर्ज की जा रही है. आने वाले 4 से 5 दिनों के अंदर पूरे प्रदेश में मानसून अच्छी तरह सक्रिय हो जाएगा. साथ ही कई जिलों में बारिश और आंधी दर्ज की जा रही है. छतरपुर में रविवार को सबसे अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
जिलों में इतना रहा तापमान
खाजुराहो: 36.0 डिग्री, भोपाल: 35.8 डिग्री, इंदौर: 35.3 डिग्री, पचमढ़ी: 29.4 डिग्री, खंडवा: 32.1 डिग्री, रायसेन: 36.0 डिग्री, नर्मदापुरम: 35.6 डिग्री, बैतूल: 34.0 डिग्री, सिवनी: 29.0 डिग्री, धार: 34.9 डिग्री, सीहोर: 34.7 डिग्री, खरगोन: 35.0 डिग्री, ग्वालियर: 38.2 डिग्री, रतलाम: 36.2 डिग्री, शिवपुरी: 38.0 डिग्री, उज्जैन: 36.0 डिग्री, छिंदवाड़ा: 30.4 डिग्री, नौगांव: 33.4 डिग्री, अशोकनगर: 36.3 डिग्री, दमोह: 38.0 डिग्री, जबलपुर: 35.0 डिग्री, मंडला: 34.2 डिग्री, नीमच: 37.4 डिग्री, सतना: 37.1 डिग्री, रीवा: 35.6 डिग्री, सागर: 37.2 डिग्री, टीकमगढ़: 38.0 डिग्री, सीधी: 37.6 डिग्री, उमरिया: 36.4 डिग्री, बड़वानी: 38.0 डिग्री, मलंजखंड: 30.7 डिग्री, सिवनी: 33.0 डिग्री, सिंगरौली: 35.6 डिग्री, निवाड़ी: 39.9 डिग्री, छतरपुर: 40.2 डिग्री, राजगढ़: 39.2 डिग्री, कटनी: 36.6 डिग्री, शहडोल: 36.2 डिग्री, देवास: 34.9 डिग्री, गुना: 35.4 डिग्री, नीमच: 37.5 डिग्री, सजहानपूर: 36.6 डिग्री, अनूपपुर: 28.6 डिग्री, अगर मालवा: 36.6 डिग्री, नरसिंहपुर: 35.6 डिग्री.
Tags: Bhopal weather, Local18, Monsoon Update, MP weather forecast
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 09:21 IST