4 बंगले तोड़कर शीशमहल बना ल‍िया…केजरीवाल के बंगले पर गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान

[ad_1]

Last Updated:

गृहमंत्री अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर 51 करोड़ रुपये खर्च कर शीश महल बनाने और भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए हैं. न्‍यूज 18इंडिया से बातचीत में उन्‍होंने कहा दिल्ली की जनता को केजरीवाल पर भरोसा नहीं है.

4 बंगले तोड़कर शीशमहल बना ल‍िया... केजरीवाल के बंगले पर शाह का बड़ा बयान

गृहमंत्री अमित शाह का अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला.

हाइलाइट्स

  • अमित शाह ने कहा-केजरीवाल पर द‍िल्‍ली की जनता को अब भरोसा नहीं.
  • कहा-भ्रष्‍टाचार खत्‍म करने का वादा करके आए थे और भ्रष्‍टाचार में डूब गए.
  • केजरीवाल के बंगले शीश महल पर 51 करोड़ खर्च करने की बात भी कही.

द‍िल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले पर गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान आया है. न्‍यूज18इंडिया से एक्‍सक्‍लूस‍िव बातचीत में अमित शाह ने कहा, चार बंगले तोड़कर, 51 करोड़ रुपये खर्च करके शीश महल बना ल‍िया. यह द‍िल्‍ली के गरीबों का पैसा है. अन्ना के भ्रष्टाचार आंदोलन से राजनीति में आए केजरीवाल ने हजारों करोड़ का भ्रष्टाचार किया है और दिल्ली की जनता को धोखा दिया है.

द‍िल्‍ली में रोड शो के दौरान गृहमंत्री ने कहा, केजरीवाल सरकार ने भ्रष्टाचार और वादा-खिलाफी की है. उन्होंने कहा क‍ि गाड़ी नहीं लेंगे गाड़ी ले ली. कहा बंगला नहीं लेंगे, लेकिन बंगला ले ललिया. सारी सुविधा ले ली. उन्‍होंने भ्रष्टाचार क‍िया है. दूसरी और नरेंद्र मोदी सरकार को देखें, जो वादा किया है वह पूरा किया.

यमुना पर दावे का जवाब देंगे
अमित शाह ने कहा क‍ि अरविंद केजरीवाल ने यमुना नदी को लेकर जो आरोप लगाया है, उस पर भरोसा नहीं करना चाह‍िए. केजरीवाल के किसी भी बयान पर दिल्ली की जनता को भरोसा नहीं है. मैं एक रैली में केजरीवाल के इस दावे का भी जवाब दूंगा.

5 को आपदा से मुक्‍त‍ि मिलेगी
गृहमंत्री ने कहा, केजरीवाल ने द‍िल्‍ली की जनता को छला है. इस बार द‍िल्‍ली की जनता तय करके बैठी है. 5 फरवरी को दिल्ली की जनता जवाब देगी. 5 फरवरी को द‍िल्‍ली को इस आपदा से मुक्‍त‍ि मिल जाएगी. गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज के साथ दिल्ली के कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया. हजारों की संख्‍या में

homedelhi-ncr

4 बंगले तोड़कर शीशमहल बना ल‍िया… केजरीवाल के बंगले पर शाह का बड़ा बयान

[ad_2]

Source link

x