4.5 फीट की प्रतिमा, 9 क्विंटल वजन….रामनवमी पर यहां होगी राम जानकी की प्राण प्रतिष्ठा


लखेश्वर यादव/ जांजगीर चांपा: जिला मुख्यालय से लगे कुलीपोटा गांव में रामनवमी के दिन श्रीराम और माता जानकी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी, जिसके लिए यहां तैयारी जोरों से चल रही हैं. अपको बता दें कि शहर से 3 किलोमीटर दूरी पर कुलीपोटा में स्थित श्री सिद्ध दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में रामनवमी पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चार राज्यों के कारीगर जुटे हुए हैं. चैत्र नवरात्र की शुरुआत से ही यहां विविध आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही रामनवमी के अवसर पर 17 अप्रैल को भगवान श्रीराम-जानकी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा भी की जानी है.

इस संबंध में यहां मंदिर के प्रांजल खेमुका ने बताया कि कुलीपोटा में 30 वर्षो से श्री दक्षिणमुखी हनुमान जी विराजमान हैं. वहीं अब इस मंदिर का जीर्णोधार करवाया गया है और अब इस मंदिर परिसर में 17 अप्रैल को रामनवमी के दिन श्रीराम और माता जानकी जी का प्राणप्रतिष्ठा किया जाएगा. जिसके लिए मंदिर में विविध आयोजन चल रहे हैं. वहीं 16 अप्रैल को कलश शिखर स्थापना और शय्याधिवास होगा. इसके बाद श्रीराम मंदिर नगर भ्रमण और शोभायात्रा होगा.

17 अप्रैल रामनवमी के दिन होगी प्राणप्रतिष्ठा
उन्होंने बताया 17 अप्रैल, रामनवमी के दिन प्रात: 10.35 से 11.55 बजे तक श्रीराम जानकी की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा होना है. इसके बाद दोपहर 1 बजे से पूर्णाहुति, महाआरती, ब्राह्मण भोज और प्रसाद वितरण, भंडारा व भजन कार्यक्रम होगा. इसके अगले दिन से 18 अप्रैल को अखंड राम नाम हरि संकीर्तन सप्ताह का शुभारंभ जो 25 अप्रैल तक चलेगा इसमें छत्तीसगढ़ के साथ अन्य पड़ोसी राज्यों से भी कीर्तन मंडली आते है. 23 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव है इस दिन प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष धूमधाम मनाया जाएगा.

4.5 फीट की प्रतिमा को जयपुर से बनवाई
मंदिर के सेवक प्रांजल ने बताया कि भगवान श्रीराम-जानकी जी की मनोहारी अनुपम प्रतिमा को राजस्थान की शिल्पनगरी जयपुर के कलाकारों ने तैयार किया है. यह संगमरमर के उत्तम पाषाण से निर्मित है. जो लगभग साढ़े चार फीट की है. प्रतिमा का वजन करीब 9 क्विंटल है. और बताया की प्रतिमा निर्माण में वैदिक मर्यादाओं का भी विशेष ध्यान रखा है. वहीं मंदिर के मुख्यद्वार को कोलकाता एवं महाराष्ट्र के कारीगर नक्कासी कर अंतिम रूप दे रहे हैं. मंदिर के अंदर कांच से होने वाले निर्माण कार्यों के लिए दिल्ली से कारीगरों को बुलाया गया है.



Source link

x