4 Log Kyu Piye Chach Mattha Pine Ke Fayde Garmi Me Chaach Pine Ke Fayde Buttermilk Drinking Benefits In Summer


इन 4 लोगों को जरूर करना चाहिए छाछ का सेवन, जानें गर्मी में मठ्ठा पीने के फायदे

Chaach For Summer: गर्मियों में छाछ पीने के फायदे.

Buttermilk: चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दी जाती है. गर्मी के मौसम में कुछ ठंडा-ठंडा पीने को मिल जाए तो इससे रिफ्रेशिंग कुछ और हो ही नहीं सकता है. अगर आप भी इस गर्मी हेल्दी और देसी ड्रिंक की तलाश कर रहे हैं तो आप दही से बनने वाले छाछ का सेवन कर सकते हैं. छाछ को सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इसे आप अपनी पसंद के अनुसार मीठा और नमकीन बना सकते हैं. आपको बता दें कि छाछ में प्रोटीन, कैल्शियम, सोडियम, पोटैशियम, विटामिन और फॉस्फोरस जैसे गुण पाए जाते हैं जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं गर्मी में छाछ पीने के फायदे.

छाछ पीने के फायदे- (Garmiyon Me Chach Mattha Pine Ke Fayde)

यह भी पढ़ें

1. मोटापा-

छाछ में कैलोरी और फैट की मात्रा कम होती है. गर्मियों में इसका सेवन फैट बर्नर का काम कर सकता है. अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं तो आप छाछ का सेवन कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- इन 4 लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है सुबह खाली पेट भीगी किशमिश का सेवन

Latest and Breaking News on NDTV

2. हड्डियों-

छाछ को कैल्शियम का अच्छा सोर्स माना जाता है. इसके सेवन से ऑस्टियोपोरोसिस के खतरे को कम किया जा सकता है.

3. पानी की कमी-

छाछ का सेवन करने से शरीर में पानी की कमी को दूर किया जा सकता है. छाछ डिहाइड्रेशन की समस्या से बचाने में मदद कर सकता है.

4. पेट के लिए-

गर्मियों में कुछ भी तेल मसाले वाला खाने से पेट में जलन होने लगती है. अगर आपको एसिडिटी, पेट में जलन की शिकायत है तो आप छाछ का सेवन कर सकते हैं. खाना खाने के बाद छाछ का सेवन करने से एसिडिटी और पेट में होने वाली जलन को दूर किया जा सकता है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)



Source link

x