42 छक्के…523 रन…पंजाब ने तोड़े टी20 इतिहास के कई बड़े रिकॉर्ड, IPL में बना विश्व रिकॉर्ड, KKR की शर्मनाक हार


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में शुक्रवार 26 अप्रैल का दिन हमेशा के लिए दर्ज हो गया है. पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्ड के बीच खेले गए मैच में रिकॉर्ड की बौछार हो गई. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 6 विकेट पर 261 रन का स्कोर बनाया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए जॉनी बेयरस्टो की सेंचुरी के बाद शशांक सिंह के आतिशी अर्धशतक की बदौलत पंजाब ने महज 2 विकेट गंवाकर 18.4 ओवर में ही इसे हासिल कर लिया.

पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कुरेन ने टॉस जीतने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. सुनील नरेन और फिल साल्ट की तूफानी ओपनिंग की बदौलत टीम ने 261 रन का स्कोर खड़ा किया. विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरस्टो ने टीम को महज 6 ओवर में 93 रन तक पहुंचा दिया.

फ्लॉप बैटर ने मचाया कोहराम, सेंचुरी से बदल दिया IPL का इतिहास, पंजाब की KKR पर रिकॉर्डतोड़ जीत

पहला झटका प्रभसिमरन के रूप में लगा लेकिन बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी जमा दी. इसके बाद मैदान पर कदम रखा शशांक सिंह ने और उन्होंने महज 28 बॉल पर 8 छक्के और 2 छक्का जमाते हुए नाबाद 68 रन बनाकर मैच 18.4 ओवर में ही खत्म कर दिया.

मैच के दौरान रिकॉर्ड की झड़ी
इस मैच के दौरान जो रिकॉर्ड बने वो हैरान कर देने वाले हैं. टी20 के इतिहास में यह सबसे बड़ा रन चेज है. मैच में 523 रन बने जो टी20 क्रिकेट के इतिहास में किसी भी मैच में बने सबसे ज्यादा रन हैं. सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड भी मैच के दौरान ध्वस्त हो गया. दोनों टीम के बैटर ने मिलकर कुल 42 छक्के मारे. पंजाब और कोलकाता के मुकाबले में कुल 37 चौके लगे जो अपने आप में रिकॉर्ड है. यह टी20 इतिहास में पहला मौका है जब 260 रन से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया और नतीजा लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के हक में गया.

Tags: IPL 2024, Jonny Bairstow, Kolkata Knight Riders, Punjab Kings



Source link

x