450 leather industry units of Kanpur will remain closed for four days, this is the reason – News18 हिंदी

[ad_1]

अखंड प्रताप सिंह/कानपुरः 8 मार्च को महाशिवरात्रि है. इस दिन बड़ी संख्या में लोग गंगा में स्नान करते हैं. प्रयागराज में भी माघ मेले का आखिरी स्नान महाशिवरात्रि के दिन 8 मार्च को है. इसको देखते हुए कानपुर के सभी चमड़ा उद्योग इकाइयों को चार दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. आज यानी 6 मार्च से 9 मार्च तक कानपुर का चमड़ा उद्योग पूरी तरह से बंद रहेगा.

प्रयागराज में माघ मेला चल रहा है. माघ मेले का अंत शिवरात्रि के साथ होता है. मेले के अंतिम स्नान के लिए देश भर से लोग प्रयागराज पहुंचेंगे. ऐसे में गंगा को स्वच्छ और पवित्र बनाने के लिए तीन दिन पहले से कानपुर के चमड़े उद्योग को बंद कर दिया जाता है. क्योंकि, कानपुर से इलाहाबाद पानी पहुंचाने में 2 दिन का समय लगता है. इसलिए 3 दिन पहले से कानपुर की सभी चमड़ा इकाइयों को बंद कर दिया गया है. ताकि, किसी प्रकार की गंदगी गंगा में न जाए. और जो लोग स्वच्छ गंगाजल से स्नान करें.

450 इकाइयां रहेंगी बंद
कानपुर महानगर में छोटी बड़ी मिलाकर लगभग 450 चमड़ा उद्योग की इकाइयां हैं, उन्हें बंद करने का आदेश दिया गया है. हर बार 4 दिन के लिए उद्योग पूरी तरीके से बंद कर दिया जाता है. वहीं, व्यापारियों का कहना है कि बार-बार इस तरीके से उद्योग को बंद करने से उन्हें काफी नुकसान होता है. वह समय से अपने ऑर्डर पूरे नहीं कर पाते हैं. ऐसे में अब उनके विदेशी ऑर्डर भी कम होने लगे हैं.

Tags: Kanpur news, Local18

[ad_2]

Source link

x