46 crore devotees have taken a dip in the Mahakumbh 35 lakh people had reached Moscow city of Russia in the year 1997 to listen to Jean Michel Zaire


उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए दुनियाभर से श्रर्धालु पहुंच रहे हैं. अब तक करोड़ों भक्तों ने पवित्र संगम में डुबकी लगाया है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि दुनियाभर में आखिरी बार सबसे अधिक भीड़ कहां पर जुटी थी और वहां क्राउड मैनेजमेंट कैसे हुआ था? आज हम आपको बताएंगे कि महाकुंभ में प्रशासन कैसे कर रहा है, क्राउड मैनेटमेंट.

महाकुंभ

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में अब तक दुनियाभर के करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज यानी माघ पूर्णिमा पर 2 करोड़ श्रर्धालुओं ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई है. 

महाकुंभ में देश-विदेश से पहुंचे भक्त

महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए दुनियाभर से लोग पहुंच रहे हैं. प्रयागराज महाकुंभ में हर दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. जानकारी के मुताबिक अब तक करीब 46 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये आंकड़ा 50 करोड़ से ज्यादा पहुंचने की उम्मीद है. 

कैसे होता है क्राउड मैनेजमेंट?

अब आप सोच रहे होंगे कि इतनी बड़ी संख्या को एक साथ कैसे मैनेज किया जा रहा है? बता दें कि किसी भी इवेंट में क्राउड मैनेजमेंट करना एक बड़ा काम होता है. किसी भी कार्यक्रम में आने वाले करोड़ों की भीड़ को मैनेज करने के लिए हफ्तों पहले ब्लू प्रिंट तैयार किया जाता है. जिसमें सबसे प्रमुख प्रवेश द्वार और निषेध द्वार होता है. इसके अलावा कुछ अलग-अलग प्वाइंट पर आपातकाल द्वार भी तैयार किया जाता है. जहां से आपात स्थिति में भीड़ को निकाला जा सके. अब जब भीड़ बड़ी है, तो जाहिर सी बात है कि सुरक्षा और एंट्री-एग्जिट प्वाइंट कई चरण में होंगे. सभी प्लान को अच्छे से फॉलो करने के लिए कई चरण में सुरक्षाबलों की तैनाती की जाती है. वहीं इन सभी प्लानिंग के लिए एक सीनियर और अनुभवी अधिकारियों की नियुक्ति की जाती है.

दुनिया का सबसे बड़ा इवेंट

बता दें कि कुंभ मेले से पहले भी दुनियाभर में कई ऐसे इवेंट हुए हैं, जहां करोड़ों लोगों की भीड़ जुटी थी. इसमें से एक मास्को में हुआ म्यूजिक इवेंट भी है. दरअसल 1997 में शहर की 850वीं वर्षगांठ मनाया जा रहा था. इस दौरान वहां पर फ्रांसीसी इलेक्ट्रॉनिक संगीत फेमस सिंगर जीन-मिशेल जेरे पहुंचे थे, जिसे सुनने के लिए उस म्यूजिक प्रोग्राम में 35 लाख लोग मौजूद हुए थे. जी हां, 35 लाख लोग जीन-मिशेल को सुनने के लिए पहुंचे थे. मास्को के उस म्यूजिक इवेंट का रिकॉर्ड आज भी दुनिया के सबसे अधिक भीड़ वाले इवेंट्स में दर्ज है.

 

ये भी पढ़ें:क्या पाकिस्तान के एयरस्पेस से प्लेन निकालने पर लगती है फीस, ऐसे मामलों में क्या है नियम?



Source link

x