47 Pakistani Universities Achieve Ranking in Times Higher Education World University Rankings
पाकिस्तान के 47 यूनिवर्सिटी ने 2025 के टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स में जगह बनाई है, जो देश के उच्च शिक्षा क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. क्वैद-ए-आज़म यूनिवर्सिटी इस्लामाबाद ने 401-500 रेंज में जगह बनाई है, जो पाकिस्तानी संस्थानों में सबसे ऊपर है.
601 से 800 के बीच में भी कई यूनिवर्सिटी हुई हैं लिस्ट
कई अन्य यूनिवर्सिटी, जिनमें एयर यूनिवर्सिटी इस्लामाबाद, कैपिटल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, COMSATS यूनिवर्सिटी इस्लामाबाद, गवर्नमेंट कॉलेज यूनिवर्सिटी फैसलाबाद, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी इस्लामाबाद, सुकोर IBA यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी टैक्सिला, और यूनिवर्सिटी ऑफ मलाकंद डीर लोअर शामिल हैं, को 601 से 800 रैंक के बीच जगह बनाई है.
सूची में ये यूनिवर्सिटी भी हुई हैं शामिल
अन्य प्रमुख यूनिवर्सिटी जैसे अब्दुल वाली खान यूनिवर्सिटी मर्दन, इंटरनेशनल इस्लामिक यूनिवर्सिटी इस्लामाबाद, ख्वाजा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी रहीम यार खान, लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज, पीएमएएस एरिड एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी रावलपिंडी, इस्लामिया यूनिवर्सिटी ऑफ बहावलपुर, यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल पंजाब लाहौर, यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पेशावर, यूनिवर्सिटी ऑफ गुज्रात, यूनिवर्सिटी ऑफ लाहौर, यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी लाहौर, यूनिवर्सिटी ऑफ द पंजाब लाहौर और यूनिवर्सिटी ऑफ वेटनरी एंड एनिमल साइंसेज लाहौर 801 से 1000 रैंक के बीच हैं. इसके अलावा, 12 यूनिवर्सिटी को 1001 से 1200 रैंक के बीच स्थान मिला है, 8 संस्थान 1201 से 1500 के बीच हैं, और 5 यूनिवर्सिटी 1501+ रैंक में हैं.
48 यूनिवर्सिटी नहीं मिली एलिजिबल
पाकिस्तान के 48 और संस्थानों को “रिपोर्टर” के रूप में लिस्ट किया गया है, जिसका मतलब है कि उन्होंने आवश्यक डेटा देकर अप्लाई किया था लेकिन रैंकिंग के लिए पात्रता मानदंड को पूरा नहीं किया. ऐसे में उन्हें इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है.
विश्व की इन यूनिवर्सिटी को भी मिली रैंकिंग
2025 टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग में 115 देशों और क्षेत्रों से 2,000 से अधिक यूनिवर्सिटी शामिल हैं. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने लगातार नौवें वर्ष शीर्ष स्थान बनाए रखा है, जो उद्योग के साथ जुड़ाव और शिक्षण में सुधारों से समर्थित है. MIT ने दूसरे स्थान पर छलांग लगाई है, जबकि स्टैनफोर्ड अब छठे स्थान पर है.
चीन शीर्ष 10 में शामिल होने के करीब है, जो इसके बढ़ते ग्लोबल रिसर्च इम्पैक्ट को दर्शाता है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के टॉप पांच यूनिवर्सिटी ने अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण और प्रतिष्ठा में गिरावट के कारण रैंकिंग में गिरावट देखी गई है. ब्राजील, सऊदी अरब, और संयुक्त अरब अमीरात ने टॉप 200 में अपनी जगह बनाई है, जो वैश्विक उच्च शिक्षा में उभरते हुए बाजारों के बढ़ते महत्व को दर्शाता है.
यह रैंकिंग नई WUR 3.0 मेथोडोलॉजी पर आधारित है, जो संस्थानों का मूल्यांकन पांच प्रमुख क्षेत्रों में करती है जिसमें टीचिंग, रिसर्च एनवायरनमेंट, रिसर्च क्वालिटी, इंडस्ट्री इंगेजमेंट और इंटरनेशनल आउटलुक शामिल है. इस साल की रैंकिंग में 2,092 यूनिवर्सिटी शामिल हैं, जिनमें 185 नए प्रवेश हैं, और ये 2,860 संस्थानों से 472,694 डेटा बिंदुओं पर आधारित हैं.
यह भी पढ़ें: लैंप में पढ़ाई कर UPSC की परीक्षा दो बार की क्रैक, आप भी बन सकते हैं IAS, पढ़ें सक्सेस स्टोरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI